कुंडम के तिलसानी में श्री मारुति वेयरहाउस में अधिक तौल तो राय ब्रदर्स में भारी अव्यवस्था के बीच सरकारी खरीदी
जबलपुर: धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था के साथ किसानों को हर सुविधाओं की बात स्थानीय अधिकारियों द्वारा कही तो जो रही है ,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं,जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र कुंडम के तिलसानी के मारुति वेयरहाउस में चल रही धान की सरकारी खरीदी पर किसानों से अधिक तौल के साथ नगद कमीशन लिये जाने की चर्चा है। , तो वहीँ बगल से लगे राय ब्रदर्स वेयरहाउस में केंद्र में प्रवेश करते ही रास्ते मे बड़े -बड़े पत्थर है जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सूत्रों की मानें तो राय ब्रदर्स में कुछ ऐसे भी धान के ढेरों की तुलाई कर दी गई और कि जा रही है जिनकी क्वालटी सरकारी नियमों के खिलाफ है ,कुल मिलाकर देखा जाये अधिकारी ऊपर से ही जांच कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं।
कहीँ रद्दी तो कहीँ अच्छे माल की तौल के साथ कमीशन लिए जाने की चर्चा
नाम न बताने की शर्त पर किसानों ने बताया की तिलसानी के मारुति वेयरहाउस में धान की सरकारी खरीदी के हाल बेहाल हैं ,यहाँ प्रत्येक किवंटल में किसानों की कट्टी का बजन 41 किलो 200 ग्राम लिया जा रहा है, मतलब किवंटल में 2 किलो 400 ग्राम अब यदि कट्टी का बजन घटाया भी जाये तो भी किसानों से पर किंवटल 1 किलो 400 ग्राम धान ज्यादा लिया जा रहा है, सूत्रों की मानें तो इसके बाद 50 रुपये तक नगद कमीशन अलग से लिया जा रहा है,तो वहीं राय ब्रदर्स की बात करें तो केंद्र में प्रवेश करते ही रास्ते मे बड़े -बड़े पत्थर है जिससे किसानों को बड़ी परेशानी जा रही है, वहीं सूत्रों की मानें तो राय ब्रदर्स में कुछ ऐसे भी धान के ढेरों की तुलाई कर दी गई और कि जा रही है जिनकी क्वालटी सरकारी नियमों के खिलाफ है ,कुल मिलाकर देखा जाये अधिकारी ऊपर से ही जांच कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं।