चन्नोटा में अधिक तौल के साथ किसानों से लिया जा रहा कमीशन

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर: धान के कुछ खरीदी केंद्रों में सरकारी नियम महज खानापूर्ति बनकर ही रह गए हैं, नियम में होता कुछ और जमीनी हकीकत कुछ और ही है ताजा मामला मझौली तहसील के चन्नोटा ग्राम में स्तिथ वेयरहाउस का है जहां पर धान की सरकारी खरीद में किसानों से  प्रत्येक कट्टी में 41 किलो 200 ग्राम की तौल ली जा रही है, इतना ही नहीं इस केंद्र में पल्लेदारी भी किसानों के पल्ले से ही लग रही है, नाम न बताने की शर्त पर किसानों ने बताया की अधिक तौल के बाद नगदी के रूप में भी कट्टा कटवाते समय कमीशन देना पड़ता हैं ।अब ऐसे में सवाल उठता है की जिन अधिकारियों की निगरानी में ये सरकारी खरीद चल रही है वो अधिकारी क्या कर रहे हैं?,

 

 

 


इस ख़बर को शेयर करें