आसमान मैं काले बादल,बारिश का खतरा,किसानों को सता रहा उपज खराब होने का डर

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद (सुग्रीव यादव );खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य चल रहा है।लेकिन मौसम बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी ।समर्थन मूल्य केंद्रों मैं धान की खरीदी जारी है।पानी गिरने के आसार के कारण खुले मैं रखे अनाज के भीगने की आशंका बनी हुई है ।बहोरीबंद तहसील के 16 खरीदी केंद्रों मैं अब तक 15 हजार क्विंटल की खरीदी हो चुकी है लेकिन मौसम को देखते हुये परिवहन की चाल सुस्त है क्योंकि अभी मात्र 7 हजार क्विंटल का ही परिवहन किया गया है ।साथ ही एसएमएस मिलने के बाद बड़ी संख्या मे अपनी उपज का विक्रय करने किसान उपज लेकर खरीदी केंद्र पहुँचे है।जिले मे 1 दिसंबर से धान खरीदी का काम जारी है।लेकिन बहोरीबंद तहसील मैं शुरुआत मैं 15 दिन केंद्र सुने रहे।उसके बाद से अब केंद्रों मैं आवक बढ़ी है।

केंद्रों में नही पुख्ता इंतजाम-

बुधवार को मौसम बदलाव से किसानों को अपनी उपज बचाने का डर सताने लगा है।क्योंकि यदि बारिश हुई तो केंद्रों मैं धान को सुरक्षित रखने कोई इंतजाम नही है।इसको लेकर चितिंत है।क्योंकि गेंहू की खरीदी मैं भी अचानक बारिश से होने से सैकड़ो क्विंटल उपज भीग गई थी।जिससे व्यवस्था इंतजाम की पोल खुलकर सामने आ गई थी।इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों के द्वारा पहले से व्यवस्था के इंतजाम नही किये जाते।बहोरीबंद तहसील अंतर्गत खरीदी केंद्र कुआँ मैं अब तक 180 किसानों से 1435 क्विंटल धान उपज की खरीदी की जा चुकी है।जिसमे अभी 1334 क्विंटल उपज का परिवहन होना शेष है।इसी प्रकार खरीदी केंद्र कूड़न मैं भी 6275 व बाकल मैं भी परिवहन की रफ्तार धीमी है।

इनका कहना है- पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बहोरीबंद

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य विकासखण्ड क्षेत्र मे लेट शुरू हुआ है।जिस कारण परिवहन की स्थिति अभी धीमी है।साथ ही खरीदी केंद्रों मैं पर्याप्त व्यवस्था के इंतजाम करने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें