कैदियों की कमर में रस्सी बांधकर पुलिस ने गाड़ी को लगवाया धक्का
बिहार के भागलपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर कैदियों की कमर में रस्सी बांधकर पुलिस कैदियों से गाड़ी में धक्का लगवा रही है, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है की मामले की जांच करवाई जायेगी ।खबरों की मानें तो पुलिस की गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने के बाद करीब 500 मीटर तक 4 कैदियों से गाड़ी को धक्का लगवाया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी हमें नहीं थी. अभी जानकारी हुई है
क्या है पूरा मामला
खबरों की मानें तो चार आरोपियों की शराब मामले में गिरफ्तारी हुई थी. उन्हें पेशी के लिए नवगछिया से भागलपुर लाया गया था. मगर, कचहरी चौक से पहले ही गाड़ी की पेट्रोल खत्म हो गई. इसके बाद कैदियों से गाड़ी को धक्का लगवाया गया. इस बारे में चालक से बात की गई, तो उसने इस बात से इनकार कर दिया. वहीं, गाड़ी को धक्का देने का वीडियो भी सामने आया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि कैदियों के कमर में रस्सी बंधे हैं और वे लोग गाड़ी को धक्का देकर सड़क किनारे कर रहे हैं. पास से गुजर रहे लोग भी इस नजारे को देखकर पुराने दिन याद कर रहे थे. उन लोगों का कहना था कि जब पुलिस के पास जीप होती थी और स्टार्ट नहीं होने पर उसे कैदियों से धक्का दिलवाया जाता था.
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।