स्वर्णिम भविष्य की राह प्रतिभावान युवाओं के लिए हुई आसान-विधायक प्रणय पांडेय
स्लीमनाबाद – स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के किसी भी प्रतिभावान युवा के स्वर्णिम भविष्य निर्माण की राह में आर्थिक कमजोरी या अन्य बाधाएं रोड़ा न बने, इसके लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में भारत निर्माण कोचिंग प्रारंभ की गई है। जिसका मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा उत्सवी माहौल के बीच विधिवत शुभारंभ किया गया।इस मौक़े पर कलेक्टर अविप्रसाद, एसडीएम राकेश चौरसिया सहित स्लीमनाबाद भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले गुदरी स्थित महाकौशल रिफैक्ट्रीज कम्पनी के प्रबंधक उपस्थित रहे!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
स्वर्णिम भविष्य की राह प्रतिभावान युवाओं के लिए हुई आसान –
विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि भारत निर्माण कोचिंग प्रारंभ करने के पीछे जिला प्रशासन और कलेक्टर अवि प्रसाद की एक अच्छी पहल है!जिससे युवा इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और पूर्ण मनोयोग और लगन से तैयारी करें!
प्रतिभावान युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए यह मुकाम बहुत अच्छा है!जिससे वे अपना मनचाहा मुकाम हासिल कर सकें।भारत निर्माण कोचिंग के संचालन कर्ता आशीष तिवारी ने कहा कि भारत निर्माण कोचिंग के माध्यम से युवाओं को एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, इंस्पेक्टर, व्यापम जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करने का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है।
कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर शुरू कराई गई इस कोचिंग में प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक शाम 3 बजे से 5 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी। जबकि रविवार को अवकाश रहेगा।स्लीमनाबाद मे स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों सहित स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करीब 265 अभ्यर्थियों ने कोचिंग के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं। इनमें से प्रवेश क्षमता अनुसार टॉप कुल 50 बच्चों के चयन हेतु कुल 165 बच्चों द्वारा प्रवेश परीक्षा में भाग लिया गया। जो कोचिंग में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रतिदिन अध्यापन सुविधा का लाभ उठाएंगे। साथ ही नोट्स, लाइब्रेरी, मासिक टेस्ट की सुविधा के साथ साथ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों एवम् आवेदन भरने की जानकारी भी उन्हें कोचिंग के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
इस दौरान सरपंच संगीता महोबिया, सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, डॉ प्रीत नेगी, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा सहित छात्र -छात्राएं एवं स्थानीय जन मौजूद रहे।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।