सिहोरा के पोड़ी कला कलारी का ठेकेदार पौव्वा अध्धी पर कर रहा अवैध कमाई,गाँव गाँव बिकवा रहा अवैध शराब

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सरकार ने नियम कानून तो बना दिये लेकिन उन नियमो कानूनों को पालन करवाने वाले जिम्मेदार न जाने कहाँ सो रहे हैं, नियम तो यह है की एमआरपी रेट पर ही शराब की बिक्री की जानी है ,शराब दुकानों में रेट लिस्ट लगवाना अनिवार्य है,लेकिन सिहोरा की पोड़ी में धड़ल्ले से सरकारी नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।ठेकेदार द्वारा दबंगई से लोगों को ठगा जा रहा है, नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने बताया की देशी शराब के 65  का पाव 80 और 80 का पाव 100 ,अंग्रेजी के भी हाल कुछ ठीक नहीँ है,120 का पाव 140 में बेचा जा रहा है।

गांव गांव बिकवा रहा अवैध शराब 

इतना ही नहीँ ठेकेदार द्वारा दर्शनी ,हरदुआ ,मरहटी सहित अन्य ग्रामों में पेकारी के रूप में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, हलाकि आबकारी और पुलिस को इस बात की जानकारी होते हुए भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही न करना क्या ये सरकारी नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ठेकेदार को मौन स्वीकृति देना नहीँ हैं क्या ? आंगे और खुलासा ….. कल देखें 


इस ख़बर को शेयर करें