मठहा तालाब की दुर्गंध को लेकर बीच सड़क में बैठ गए कांग्रेसी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा:नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर के बीचो-बीच स्थित अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के स्वामित्व वाले मठहा तालाब की दुर्गंध लोगों के लिए सरदर्द बन गई है। विगत कई दिनों से तालाब से उठने वाली दुर्गंध से परेशान लोगों द्वारा नगर की पालक संस्था से अनेकों बार गुहार लगाई जाने के बाद भी समस्या का निराकरण न होने के कारण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी पटेल पार्षद राजेश चौबे जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल एवं पप्पू खान की अगुवाई में कांग्रेस ने पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए राजमार्ग जाम कर तत्काल समस्या के निराकरण की मांग की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बात कर फिलहाल जाम समाप्त कराकर राजस्व एवं नगर पालिका के आला अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने की सलाह कांग्रेसियों को दी।

क्या है पूरा मामला ?

नगर के मध्य स्थित मठहा तालाब की दुर्गंध विगत कई वर्षों से नगर वासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है उल्लेखनीय है कि बरसों पूर्व नगर की पालक संस्था ने नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 एवं 11 के गन्दे पानी की निकासी की नाली मठहा तालाब से जोड़ दी थी तत्पश्चात वार्ड नंबर 5एंव10 पुराने बस स्टैंड की बनी अन्य नालियों की निकासी का पानी मठहा तालाब में जोड़ने एवं तालाब के पानी की निकासी की व्यवस्था न किए जाने के कारण लंबे समय से पानी रुक होने के कारण तालाब का जल प्रदूषित हो गया। एवं उसे उठाती दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा अनेकों बार समस्या के संदर्भ में अवगत कराने के बावजूद भी ट्रस्ट का स्वामित्व होने का हवाला देकर नगर की पालक संस्था अपने कर्तव्यों की इतनी श्री कर लेती है।


इस ख़बर को शेयर करें