सचिव और सहायक सचिव ने घायलों को अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
जबलपुर :बघराजी ग्राम पंचयात गोसलपुर के सचिव प्रदीप यादव और बुधारी के सहयक सचिव सरफराज मंसूरी नें अब तक 5 परिवार के चिरागो को बुझने से बचाया हैँ, इनके द्वारा पंचयात इलेक्शन ड्यूटी से लोट रहे थे तभी अचानक हिरन नदी के पुल के पास घायल अवस्था में सलीमनाबाद कटनी का व्याकती पुल के किनारे पड़ा था जिसको उठा कर रोड में लाया गया फिर उसके बाद 100 नम्बर पर कॉल करके पूलिस को सुचना दी गयी और पुलिस के वाहन में बैठकर उपचार के लिए सिहोरा भिजवाया गया वही पर कुछ दिन पूर्व अंजनी धाम बघराजी के पास बस से टक्कर लगने से घायल दो व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस में बैठकर उनको उपचार के लिये जबलपुर भेजा गया उसके बाद फनवानी खमारिया के समीप राजकुमार यादव देवरी मझोली का व्यक्ति अपने बच्चो के लिए अपनी मोटर साइकिल से सिहोरा साइड दूध लेकर घुघरी जा रहा था तभी हाइवा से टक्कर हो जाने से गांभीर रूप से सर पर चोट आ गयी थी जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल करके सिहोरा अस्पताल भेजा गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।