पहली बार 40 मातृशक्ति शक्तियों द्वारा किया गया जबलपुर में राम लीला नाट्य मंचन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, संस्कार भारती जिला जबलपुर द्वारा अयोध्या में श्री मर्यादा पुरुषोत्तम राम प्राण प्रतिष्ठा की पावन अवसर पर कच्छपुरा स्कूल गुलौआ ताल में संस्कार भारती द्वारा ऐतिहासिक जबलपुर में पहली बार 40 मातृशक्ति शक्तियों द्वारा राम लीला नाट्य मंचन किया गया।

प्रारंभ में भगवान श्री राम का पूजन अर्चन श्रीमती माला सिंह, प्रांत महामंत्री राजेश खरे, विजय श्री मिश्र, राकेश पाठक, मदन गोपाल पटेल ,राकेश मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक मदन गोपाल पटेल द्वारा बताया गया कि अपार भीड़ के बीच भगवान राम के अस्तित्व, उनके चरित्र को जीवन में उतारना ही इस रामलीला का विशेष उद्देश है। रामलीला नाट्य मंचन के निर्देशक श्री कमलेश यादव जी ने बताया कि 30 दिन की अथक मेहनत के साथ यह संभव हूं सका है।

धनुष भंग होते ही राम सीता विवाह के उपरांत पांव पखिरी का भी विशेष आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों ओमप्रकाश, प्रमोद श्रीवास्तव जी ,अर्जुन साहू ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कच्छपुरा स्कूल के संचालक  विवेक रंजन शुक्ला ने सभी बच्चों को आमंत्रित कर भगवान राम की जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया। कलाकारों में, शिवानी चौधरी ,पारोल, प्रगति, मानसी, प्रियंका ने विशेष अभिनय किया रामलीला नाट्य मंच को सफल बनाने में श्री रवि सोनी, प्रियंका मिश्रा, मनोज नामदेव नारायण पटेल ,अनीता पटेल, आरती दीक्षित, दिनेश मिश्रा ,मानसी पटेल का विशेष सहयोग रहा।

 


इस ख़बर को शेयर करें