सरकारी खरीद के इंतजार में खराब हो रही धान,कब होगी खरीदी सुरु ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक तो समय पर धान की सरकारी खरीद का सुरु न होना ऊपर से मावठे की बरसात ने किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है, जिस धान को उन्होंने चार महीने की मेहनत से तैयार किया था आज वो रखे -रखे खराब होने लगी है, जिसकी सबसे बड़ी बजह हैं धान की समय पर सरकारी ख़रीद का न होना,स्तिथि यह है की किसानों के घरों और आसपास में रखी धान की उपज खराब होती जा रही है, किसानों ने धान के रखरखाव में कोई कमी नहीँ की लेकिन मावठे की बरसात की मार से धान में अंकुर निकल आये हैं,अब ऐसे में अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है, किसानों का कहना है की चार महीनों के खून पसीने से सींचने के बाद उन्होंने धान की उपज तैयार की थी लेकिन समय पर सरकारी खरीद न होने के कारण और मावठे की बरसात की मार ने उनकी उपज को बहुत नुकसान पहुँचाया है।

खराब हो रही धान की उपज कब होगी खरीदी सुरु ?

ये तस्वीरे सिहोरा तहसील के मझगवां क्षेत्र की है,किसानों की मानें तो बेमौसम बारिश के कारण मझगवां के ग्राम भीखाखेड़ा सहित पूरे मझगवां क्षेत्र में किसान भाईयों की धानें बहुत ही खराब हो गई, ढेरों पर ही धान ऊग आई है और हरियाली‌ दिखने लगीं है, फिर भी अभी तक मझगवां क्षेत्र में धान खरीदीं शुरू नहीं की गई ,


इस ख़बर को शेयर करें