पाठ्यक्रम को पूरा कराने रविवार को भी लगायें कक्षा,जिला पंचायत सीईओ 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,:जिला पंचायत सीईओ  जयति सिंह की अध्यक्षता में आज में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री योगेश मिश्रा सहित जिले के सभी बीआरसी, बीईओ व प्राचार्य शामिल थे।बैठक में सीईओ श्री मती सिंह ने कहा कि गत वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में तीस प्रतिशत से कम स्कूलों के प्राचार्य को इस वर्ष परीक्षा में अच्छे परीक्षा परिणाम लाने हेतु हर संभव प्रयास करना है, रविवार को भी कक्षा लगाकर पाठ्यक्रम को हर हालत में पूर्ण कराना है। समस्त स्कूलों में पाठ्यक्रम पूर्ण कराना है, इसके लिए सभी स्कूलों का निरीक्षण करना जरुरी है।सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है।सभी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करके स्कूलों को नियमित रूप से लगे एवं समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करना है।बच्चों की शैक्षिक स्थिति का विवरण प्रत्येक स्कूल में चस्पा होना आवश्यक है। आगामी दस दिनों में निदानात्मक कक्षाओं के माध्यम से सुधार लाकर पुनः समीक्षा में सकारात्मक परिणाम होने चाहिए।
बैठक में उपस्थित तीस प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्यों के कार्यो की समीक्षा एक-एक करके की गई तथा आगामी वर्ष में सुधार लाकर अच्छे परीक्षा परिणाम लाने पर जोर दिया गया।बैठक में आगे सभी सीएम राइज विद्यालयों के प्राचार्यों से भी विद्यालय के बारे में चर्चा की गई तथा शिक्षा में सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने पर जोर दिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें