शांतिनगर जलाशय के सीपेज नहर पानी से धान की फसल की नहीं हो पा रही कटाई,किसानों को होना पड़ेगा भारी नुकसान

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बहोरीबंद विकासखंड मै पहले धान की फसल पर कीटो का प्रकोप फिर बेमोसम बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ तो अब जलाशयों से निकली नहरों के पानी से धान की फसले खराब होने का मामला प्रकाश मै आया हैं!ताज़ा मामला ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया का सामने आया हैं!पथराड़ी पिपरिया के किसानों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं सुनाई ओर ज्ञापन सौंप सकरवारा जलाशय सीपेज नहर का पानी बंद करने या बहाव परिवर्तित करने की मांग की!
किसानों ने सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शांतिनगर जलाशय मै सीपेज का पानी जो पहले गाताखेड़ा डिहुटा के बीच डबरीनाला मै गिरता था!उस नाला को खेत मै परिवर्तन कर दिया गया हैं!यह कि अब जलाशय के सीपेज का पानी नहर से होकर आता हैं!जिससे गाताखेड़ा पथराड़ी पिपरिया के किसानों की सैकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद हो रही हैं ओर कटाई कर पाना संभव नहीं हैं!इसलिए उक्त नहर को गाताखेड़ा रोड की पुलिया के किनारे से नहर खोदकर शासकीय नाला मे पानी गिराया जाये!जिससे सैकड़ो किसान अपनी धान की फसल को काट सके ओर अपने परिवार का भरण -पोषण कर सके!यदि उक्त नहर को परिवर्तन नहीं किया जाता हैं तो सैकड़ो किसान उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे!इस दौरान गोविंद पटेल, बबलू साहू, प्रह्लाद सिंह, गोविंद सिंह, विष्णु सिंह, रामनाथ, प्रवीण, गजराज, रोहित सिंह, संजय सिंह सहित अन्य किसानों की उपस्थिति रही!
इनका कहना हैं – एल एन तिवारी उपयंत्री
सकरवारा जलाशय के सीपेज नहर पानी से किसानों को हो रही समस्या के संबंध मै जानकारी मिली है!मौका निरीक्षण कर जो संभव हो सकेगा किसानों की समस्या का निदान कराया जायेगा!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















