सिहोरा में सँयुक्त किसान मोर्चा की अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न,इन विषयों पर हुई चर्चा

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर /सिहोरा:संयुक्त किसान मोर्चा और अधिकारियों के बीच आज हुई बैठक में धान पंजीयन, धान खरीदी ,कृषि बिजली नये ट्रांसफार्मर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

सौपा ज्ञापन

वहीं आज शाम 4 बजे संयुक्त किसान मोर्चा और अनु विभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा रूपेश सिंघई सहित नहर‌ विभाग इंजीनियर, बिजली विभाग डी के साथ हुई, जिसमें धान पंजीयन में हो रही सभी समस्याओं को हल करने, 3100 रुपये में धान खरीदी करने, 25 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने, कृषि बिजली 14 घंटे देने, कृषि पंपों के बढाएं गए हार्स पावर लोड को खत्म करने, नये ट्रांसफार्मर अनुदान वाली योजना चालू करने, कृषि बिजली खंभों व तारों का मेंटिनैंस करने, स्थाई परमानेंट कनेक्शन शुरू करने, नहरों की मरम्मत करने, नहरों के दोनों ओर रोड़ बनाने, नहरों का पानी सभी किसानों के खेतों तक पहुंचाने,आदि मुद्दों पर चर्चा हुई और ज्ञापन सौंपा गया।

ये किसान रहे उपस्थित 

वहीं किसानों में जिलाध्यक्ष एड रमेश पटैल, एड रामगोपाल पटैल एड आंनद पटैल, अनिल पटैल, अवसर पटैल, राजा भैया, ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी, विनय पटैल, बीरेंद्र  पटैल, रणजीत पटैल, प्रकाश पटैल, दिलीप पटैल, सुरेंद्र पटैल, उमेश पटेल, एवं सैकड़ों की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहें

 


इस ख़बर को शेयर करें