महेंद्र बरकड़े की पतंग ने काटी सबकी डोर,जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मारी बाजी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : जबलपुर क्षेत्र क्रमांक 7 के जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा के महेंद्र बरकड़े ने अपनी पतंग से सभी प्रतिद्वंद्वियों की डोर काटकर 5901 वोटों से जीत हासिल की है।गौरतलब है की संतोष बरकड़े के सिहोरा विधायक बनने के बाद कुंडम जिला पंचायत सीट क्रमांक 7 खाली थी  जिसके उपचुनाव परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं, इस सीट से भाजपा समर्थित महेंद्र बरकड़े को जीत मिली है।

किसको मीले कितने वोट ?

कुंडम के उत्कृष्ट विद्यालय में आज जिला पंचायत जबलपुर क्षेत्र क्रमांक 7 जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से 12:00 तक चलती रही,चुनावी मैदान में नो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें अनिल परस्ते को 1876 वोट मिले, अनूप सिंह मरावी को 3148 वोट मिले, जमुना मरावी को 4020 वोट मिले, महेंद्र बडकारे को 9951 वोट मिले, मुन्ना मरावी को 2589 वोट मिले तो वहीं  प्रीति ठाकुर को 347 वोट, रामचंद्र मरावी को मिले 2972 वोट, विजय बहादुर परस्ते को 1926 वोट , विक्रमादित्य मार्को को 1778 वोट, और नोटा में 563 वोट मिले, मतदान में कुल 29117 डाली गईं थी, मतगणना चुनाव निर्वाचन आयोग के अधिकारी कुंडम एसडीएम रघुवीर मरावी, तहसीलदार जानकी उईके ,नायब तहसीलदार गोरेलाल मरावी, जनपद पंचायत सीईओ पी एल यादव, थाना प्रभारी अनूप नामदेव, एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मतगणना में सराहनी योगदान रहा और मतगणना का कार्यक्रम बड़े शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ इसके बाद जीते हुए प्रत्याशी महेंद्र वरकड़े को नगर में बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला गया ।


इस ख़बर को शेयर करें