अँधेले में केंट बोर्ड,स्ट्रीट लाइट बंद,बेखबर केंट बोर्ड, बड़ी घटनाओं का इंतजार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :केंट बोर्ड की स्ट्रीट लाइटें कई दिनों से बंद पड़ी हैं,छावनी परिषद के जवाबदार अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं, बेखबर है,

क्या अँधेले में मनेगी जन्माष्टमी ?

हिन्दुओं के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण का आज जन्मदिन है,श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के बीच गलियों में और प्रमुख मार्गों पर अंधेरा छाया हुआ है,अब लगातार हिन्दू त्यौहार का समय आ गया है इसके बाद गणेशोत्सव , दुर्गोत्सव* का त्योहार है ।

अँधेले में हो सकते हैं क्राइम 

आंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने बताया की सड़कों पर अँधेले का फायदा उठाकर चोरी, लूट खसोट,चैन स्नैचिंग, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराध* घटित हो सकते हैं,अंधेरे से सड़क दुघर्टनाएं हो सकती हैं।यह सब गंभीर घटनाएं घटित होने से पहले स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का काम किया जाए ।
*जहां लाइटें खराब है वहां लाइटें बदलीं जाए सड़कों में गड्ढे हैं उससे भी अंधेरे में दुर्घटना हो सकती है कन्हैया तिवारी ने तत्काल केंट बोर्ड के जवाबदार अधिकारी और कर्मचारी से इस समस्या की ओर ध्यान देकर स्ट्रीट लाइटों को सुधारने की अपील की है ।


इस ख़बर को शेयर करें