प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों को सैद्वातिक के साथ मिलेगा व्यवहारिक ज्ञान ,विधायक संदीप जासवाल,

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी , शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुरूआत होेने का आज का दिन कटनी के लिए गौरवपूर्ण  और ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से विद्यार्थियों को सैद्वांतिक के साथ – साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिलेगा। यह बात रविवार को विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल ने शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुरूआत कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने किया।इस दौरान बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, कलेक्टर अवि प्रसाद, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, सुनील उपाध्याय, अंकिता तिवारी, शिमांत दुबे, डॉ उमा निगम, ऋषभ मिश्रा, सुरेश सोनी और प्राचार्य डॉ एस.के. खरे मौजूद रहे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप लागू की गई नई शिक्षा नीति प्रावधानों से अब इस कॉलेज से युवाओं को रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम से जुड़कर अपने भविष्य को संवारनें का अवसर मिलेगा। उन्होने इस कॉलेज से अपने आत्मिक और हार्दिक लगाव एवं यहां की गई पढ़ाई को संस्मरणों का भी याद किया। कार्यक्रम को बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह और जिला योजना समिति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप मे जिले को मिली एक बड़ी सौगात बताया। दीपक टंडन सोनी ने कहा कि यहां शिक्षा  प्राप्त कर रहे युवा उन्हे उपलब्ध कराये जा रहे संसाधनों का लाभ लेकर अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ आगे बढे।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर से डिजिटल माध्यम से प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिले के सभी शासकीय कॉलेजों मे इंदौर से केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन और राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन का कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने वर्चुअल संबोधन को देखा और सुना।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों  के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराए जाने हेतु भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र, का शुभारंभ भी किया गया। महाविद्यालय परिसर को हरा -भरा करने हेतु विद्या वन का उद्घाटन पौधारोपण कर किया गया। प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालयों में छात्र – छात्राओं हेतु बस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। जिसका भी शुभारंभ किया गया। एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप इनमें सभी कोर्स उपलब्ध होंगे तथा ये कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे। युवा पीढ़ी को इन कॉलेजों का लाभ मिलेगा, एक्सीलेंस कॉलेज नई शिक्षा नीति का पालन करेंगे।
हिंदी ग्रंथ अकादमी प्रकोष्ठ विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध रहेगा जिसमें सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध है यहां से विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार पुस्तकें डिस्काउंट रेट पर खरीद सकेंगे। गौरतलब है कि शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन होने से  महाविद्यालय में 34 शैक्षणिक पद एवं 05 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद ,कुल 39 पद सृजित किए गए है। महाविद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए 17 अध्यापन कक्ष, 10 नवीन उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय एवं ई- पुस्तकालय की सुविधा,खेलकूद में रुचि रखने के वाले छात्रों के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड, ग्रीन कैंपस, एवं ऑडिटोरियम इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।महाविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर का पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से प्रारंभ होगा। इसके अतिरिक्त स्ववित्तीय आधार पर क्रिस्प के अंतर्गत बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम एवं बीएससी मार्केटिंग एंड सेल्स (फार्मा  एंड मेडीटेक) का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से शुरू कर दिया जायेगा।

इस दौरान एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार बीके मिश्रा, शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात, सांसद प्रतिनिधि विकास द्विवेदी, नायब तहसीलदार शशिभूषण सिंह सहायक प्राध्यापक डॉ आरपी सिंह और मानव जीवन विकास समिति के निर्भय सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्रांऐ मौजूद रहे।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें