जबलपुर में पुलिस अधिकारियों ने लगाई झाड़ू,अनुपयोगी सामान का किया गया नष्टीकरण
जबलपुर :पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी एवं कमाण्डेंट 6वीं बटालियन/ डी.आई.जी साकेत पाण्डे तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह की अगुवाई में कार्यालयों, थानों/चौकियों तथा 6वीं बटालियन एवं पुलिस लाईनों में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने जोश व उत्साह के साथ की साफ सफाई तथा किया नियमानुसार महत्वपूर्ण रिकार्ड का सुव्यवस्थित संधारण एवं अनुपयोगी सामान का नष्टीकरण किया गया।गौरतलब है की 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा दिनॉक 16-1-24 से लेकर दिनॉक 21-1-24 तक देश के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
स्वच्छता का दिया सन्देस
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
वहीं निर्देशेां के तहत आज दिनॉक 18 जनवरी 2024 को पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा प्रदेश की सभी पुलिस ईकाईयों में एक विशेष सफई अभियान चलाये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी कमाण्डेंट 6वीं बटालियन / डी.आई.जी. साकेत पाण्डे (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह की अगुवाई में आई.जी. आफिस, डी.आई.जी. आफिस, पुलिस कार्यालय, सभी राजपत्रित अधिकारियों के कार्यालय, थानों/चौकियों तथा 6वीं बटालियन एवं पुलिस लाईनों में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ का मिल जुल कर साफ सफाई के साथ नियमानुसार महत्वपूर्ण रिकार्ड को सुव्यवस्थित संधारण एवं अनुपयोगी सामान का नष्टीकरण किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा ने कहा कि थाना परिसर, कार्यालय के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखना तथा पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी हेै इस हेतु हर सम्भव प्रयास करना चाहिये। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों/रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया है कि जिस प्रकार अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं उसी प्रकार थाना, कार्यलय, पुलिस लाईन परिसर भी साफ सुथरा होना चाहिये।उल्लेखनीय है कि इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को प्रत्येक रविवार को थानों-पुलिस लाईनों की साफ-सफाई हेतु पूर्व में आदेशित भी किया गया है जिसके तहत प्रत्येक रविवार को थानों/पुलिस लाईनों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की जाती है।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।