मतदान का समझाया महत्व व मतदान प्रक्रिया शामिल होने की दिलाई शपथ

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई है।25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व बुधवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं मतदान का महत्व बतलाने वोट जैसा कुछ नही,वोट जरूर डालेंगे हम थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान स्वीप नोडल प्रभारी डॉ प्रीति यादव ने वर्तमान मे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची मैं नाम जोड़ने,हटाने व परिवर्तित करने के विषय मे जानकारियां दी।साथ ही कहा कि
18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके  युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाए।भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो, मतदान करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, क्योंकि लोकतांत्रिक और निर्वाचन प्रक्रियाओं में मतदाताओं की सहभागिता किसी भी लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए अनिवार्य है ।साथ ही स्‍वस्‍थ लोकतांत्रिक निर्वाचनों का मूल आधार है,।इस प्रकार यह निर्वाचन प्रबंधन का एक अनिवार्य भाग बन जाता है।मतदाता के पास शक्ति है, मतदान करने के मौलिक अधिकार की, इस शक्ति के महत्‍व की यह अनुभूति मतदाताओं की जिंदगियों और राष्‍ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है। जो मतदाता को लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का केन्‍द्र बिन्‍दु बना देती है। अतः मतदाता को अपने वोट के महत्व को समझते हुए मतदान प्रक्रिया में जरूर शामिल होना चाहिए साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं के द्वारा शपथ ली गई कि हम सभी को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मतदाता बनने की प्रक्रिया पूर्ण करने, मतदान की शक्ति की अनुभूति कर सभी चुनावो में मतदान करने के लिए प्रेरित करेगें क्योंकि एक वोट भी बहुत महत्वपूर्ण होता है जो बड़ा बदलाव ला सकता है।वही बीएलओ लक्ष्मी हळदकार के द्वारा मतदाता सूची मैं नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया को विधिवत तरीके से समझाया गया।इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय,डॉ प्रीत नेगी,डॉ रंजना वर्मा,डॉ शैलेंद्र जाट सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें