त्रिवेणी गौशाला में गौ पूजन करके हर्षोल्लास से मनाई गोपाष्टमी

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। गोपाष्टमी पूरे भारत में और विशेष रूप से गौशालाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यह गायों की पवित्र प्रकृति और गौरक्षा के महत्व को दर्शाने का दिन है। गायों की रक्षा करके हम न केवल भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति दिखाते हैं बल्कि अपनी भलाई और आध्यात्मिक प्रगति के मार्ग को भी प्रशस्त करते हैं। जिले के ग्राम झगड़िया स्थित त्रिवेणी गौ शाला में भी हर्षोल्लास से गोपाष्टमी मनाई गई। त्रिवेणी गौ शाला प्रबंधन समिति के सचिव मनीष ठाकुर ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए जिसमें भजन कीर्तन के साथ गौ पूजन किया गया।सर्वप्रथम गौ भक्तों, गौ सेवकों एवं कृषकों ने गौ माता को शुद्ध जल से स्नान कराने के पश्चात् विधिवत तिलक, पुष्प आदि से पूजन, परिक्रमा कर गौ ग्रास अर्पण किया। गौमाता के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की भी पूजा की गई। तत्पश्चात दोपहर एक बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से पधारे हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। आयोजन स्थल के पास गौ उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें सेवा भावना से निर्मित की गई दैनिक उपयोग की घरेलू सामग्री एवं औषधियों का लागत मूल्य पर विक्रय किया गया। आयोजन में समिति के संरक्षक नवीन तातेड, अध्यक्ष राजेश मेहता, उपाध्यक्ष पंजाबराव मगरदे, सचिव मनीष ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामराव वराठे एवं समस्त संचालकगण सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी, पत्रकार, कृषक, गौभक्त सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सभी ने समिति द्वारा गौ माता की निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए एक दूसरे को गोपाष्टमी के पुण्यमयी दिवस की हार्दिक बधाई दी।


इस ख़बर को शेयर करें