हर पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का मिले लाभ

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय समिति की बैठक मंगलवार को जनपद पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई।अंत्योदय समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सुनील जयरत्नम की अध्यक्षता तथा समिति के सचिव एसडीएम प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष सुनील जयरत्नम ने विभागवार शासकीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर मिलने के साथ साथ इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय में बेहतर साफ सफाई,जल आपूर्ति सुचारू रखने तथा आवागमन के मद्देनजर नगर के जो मार्गों की स्थिति ठीक नहीं है उन मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन में अच्छा शेड बनाकर चौपाटी बनाने का निर्णय लिया गया है।साफ सफाई को देखते हुए जामा मस्जिद के पास लग रही अंडे मुर्गा तथा मछली की दुकानें बिछियाकाप स्थित शासकीय शेड में निर्धारित रुप से लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर अंडा, मुर्गा तथा मछली बेचने का लाईसेंस ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया जाएगा। बैठक के दौरान कुछ सदस्यों ने बहुत से विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई जिस पर एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वर्तमान मे विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है। सरकार के निर्देश के तहत विकसित भारत यात्रा का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है जिसमें अधिकांश विभाग प्रमुख अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।जिसकी वजह से अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे हैं। आगामी अंत्योदय समिति की बैठक में सभी विभाग प्रमुख अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान परियोजना अधिकारी सतीश पटेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला, एसडीओ विकल्प पटेल, एसडीओ मेघा मौर्य,बीएसी अमित पान्डे,उपयंत्री सुशील साहू,पीसीओ मोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।


इस ख़बर को शेयर करें