सलैया फाटक सरपंच के खिलाफ नायब तहसीलदार ने फर्जी तरीक़े से कराया है मामला

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): ग्राम पंचायत सलैया फाटक सरपंच बसोरी लाल यादव व स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय मैं पदस्थ नायब तहसीलदार मौसमी केवट के बीच उतपन्न हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।
नायब तहसीलदार मौसमी केवट के द्वारा सरपंच बसोरी लाल यादव के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के बाद अब बहोरीबंद सरपंच फोरम संघ नायब तहसीलदार के खिलाफ विरोध मे उतर आया है।बुधवार को सरपंच फोरम संघ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौप दर्ज मामले को वापिस लेने की मांग की है।साथ ही कहा गया कि यदि मामला वापिस नही लिया गया तो फिर बहोरीबंद जनपद अंतर्गत आने वाले 79 सरपंच ग्राम पंचायत कामकाज अनिश्चित कालीन समय के लिए छोड़कर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
क्योंकि नायब तहसीलदार मौसमी केवट के द्वारा फर्जी तरीके से सलैया फाटक सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।जबकि सरपंच स्वयं एक लोकपाल के दायरे मैं ।उस पर शासकीय कार्य मैं बाधा बनता ही नही है।इसलिए जिस दिन नायब तहसीलदार व सरपंच के बीच जो कहासुनी हुई उस समय के सीसीटीवी फुटेज से जाँच की जाए।क्योंकि तहसील कार्यालय मैं सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।इसलिए मामले की निष्पक्षता से जांच कर दर्ज मामले को वापिस लिया जाए।साथ ही नायब तहसीलदार को स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय से अलग किया जाए।इस दौरान सरपंच फोरम संघ अध्यक्ष मनोज पटेल,रामकृपाल हळदकार, विकास पांडेय, सुबोध दुबे,श्याम सोनी,वीरू नायक सहित अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंचो की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें