बहोरीबंद जनपद की 79 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों का होगा तबादला

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); ग्राम पंचायत स्तरों मैं पदस्थ रोजगार सहायक अब मूल ग्राम पंचायतो मैं सेवाएं नही देंगे।मनरेगा आयुक्त के आदेश जारी होने के बाद रोजगार सहायकों का तबादला भी हो सकेगा।रोजगार सहायकों का तबादला भी जिले के भीतर ही किसी भी ग्राम पंचायत मैं हो सकेगा।मनरेगा आयुक्त के जारी आदेश के बाद बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायतों मैं पदस्थ रोजगार सहायकों के तबादले का रास्ता साफ हो गया है।रोजगार सहायकों के स्थान्तरण को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
जिसमे तीन वर्ष से अधिक की सफलता पूर्वक सेवा पूर्ण करने वाले रोजगार सहायकों का तबादला होगा।
जिसमे बहोरीबंद जनपद की 79 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायको का तबादला होगा।
स्थांतरण स्थिति मे प्रथम ग्राम पंचायत के साथ अनुबंध समाप्त हो जाएगा तथा नवीन ग्राम पंचायत के साथ नवीन अनुबंध होगा।कलेक्टर की अनुमति से रोजगार सहायकों का जिले के भीतर स्थांतरण होगा।
प्रकरणों में प्रशासनिक गुण-दोष का मूल्यांकन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा किया जायेगा तथा कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत स्थान परिवर्तन संबंधी आदेश जिला पंचायत सीईओ जारी करेंगे।
ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा एक बार स्थान परिवर्तन एवं नवीन अनुबंध होने पर कम से कम 2 वर्ष की अवधि तक पुनः स्थान परिवर्तन नहीं किया जावेगा।
दिव्यांगता / गंभीर बीमारी / परित्यक्ता/विधवा अथवा युक्तियुक्त प्रशासनिक कारण के आधार पर जिला पंचायत सीईओ किसी भी समय कारणों का उल्लेख करते हुए स्थान परिवर्तन हेतु आदेश कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् जारी कर सकेंगे।

ग्राम पंचायतों मै सबसे पहले हटेंगे पारिवारिक जनप्रतिनिधि वाले वाले रोजगार सहायक-
जनपद पंचायत कार्यालय बहोरीबंद से मिली जानकारी के मुताबिक यदि किसी ग्राम रोजगार सहायक का रिश्तेदार उसी ग्राम पंचायत का सरपंच निर्वाचित  है तो ऐसी स्थिति में उस ग्राम रोजगार सहायक का स्थान परिवर्तन अनिवार्यतः रूप से किया जाएगा।इस दृष्टि से बहोरीबंद जनपद मैं आधा दर्जन ग्राम पंचायते है जहां रोजगार सहायकों के भाई, चाचा, माता ,पिता सरपंच है।
स्थान परिवर्तन के आदेश के विरुद्ध संबंधित ग्राम रोजगार सहायक द्वारा अभ्यावेदन संभागायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकेगा।

इनका कहना है- अभिषेक कुमार जनपद सीईओ

रोजगार सहायकों के स्थांतरण को लेकर मनरेगा आयुक्त के द्वारा 5 दिसंबर 2023 को आदेश जारी किया गया है।आदेश उपरांत प्रथम दृष्टया 8 से 10 रोजगार सहायकों का स्थानांतरण होगा ,जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।जिसमें ऐसे भी रोजगार सहायकों को शामिल किया गया है जिनके परिजन या रिश्तेदार ग्राम पंचायत मैं सरपंच है।


इस ख़बर को शेयर करें