कच्चे सड़क से आवागमन करना हुआ दुश्वार, अब तक नही मिल पाई पक्की सड़क मार्ग की सुविधा

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव );  जहां एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है वही ग्रामीण अंचलों मैं ऐसे भी गांव है जिनकी तकदीर बदलना अभी बाकी है।तहसील स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत निमास  से रामपुर तक बना कच्चा मार्ग इसका अंदेशा दे रहा है कि यहां विकास की जरूरत है।
यहाँ आजादी के 76 वर्षों के बाद भी पक्की सड़क नही बन सकी है।जिससे राहगीरों को आवागमन करने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वर्ष भर इस सड़क मार्ग से आवागमन करना मुसीबतों भरा रहता ।
पक्की सड़क का निर्माण हो इसके लिए निमास सरपंच विनीता नायक ने कलेक्टर अविप्रसाद प्रसाद को ज्ञापन मार्ग निर्माण की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि निमास का आश्रित ग्राम रामपुर है।जहां आने -जाने के लिए रास्ता पक्का नही है।जिससे विद्यार्थियों को स्कूल जाने मैं परेशानी होती है।
वर्षा काल के समय प्रसव संबंधित स्थिति मे वाहन गांव तक नही जा पाते है।
इसलिए यदि गांव के बाहर से निमास से लेकर छपरा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मार्ग निर्माण हो जाये तो आवागमन मैं सुविधा मिल जाएगी।मार्ग निर्माण के लिए यदि भूमि लगानी भी आती है तो भूमि मालिक देने को तैयार है।
इस संबंध मे कलेक्टर अविप्रसाद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त स्थल का निरीक्षण किया जाएगा व जो स्थिति सामने आएगी उस आधार पर आगे का कार्य किया जाएगा।

चुनावी वादा नही होता पूरा-
छेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बड़े बड़े वादे किए जाते है।लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है।
जबकि गाँवो के कच्चे सड़क मार्गो को परिवर्तित कर पक्का सड़क मार्ग बनाकर मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है।यदि उक्त सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ दिया जाए तो आवागमन करने मे सहूलियत होगी।

इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक

निमास से रामपुर तक पक्का मार्ग बने यह विषय संज्ञान मैं है।जल्द ही अधिकारियों से निरीक्षण करवाकर मार्ग निर्माण की प्रक्रिया को प्रशस्त किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें