नशा मुक्त बनाकर ग्राम पंचायतो का विकास करने ग्राम सभाओं मैं हुई चर्चा

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

कटनी/स्लीमनाबाद : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायतो मैं चरणबध्द तरीके ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सभाओं का आयोजन 25 व 27 जनवरी  को चरणबद्ध तरीक़े किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा के दौरान ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की सूची का वाचन करना, नशामुक्ति अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत को नशामुक्त बनाने पर चर्चा की गई। इसी तरह बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चा, 15वां वित्त आयोग वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना एवं रणनीति पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में निष्पादित वाटरशेड विकास कार्यों के प्रभावों तथा परिणामों पर चर्चा, नरवाई जलाने के हानिकारण प्रभाव पर चर्चा, शून्य से 5 वर्ष के बच्चों के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 पर चर्चा, पीडीआई पंचायत डेवलपमेंट सूचकांक पर चर्चा की गई। साथ ही शौचालय विहीन बचे परिवारों की सूची का वाचन एवं अनुमोदन, ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने की गतिविधियों की योजना का अनुमोदन एवं 15 वे वित्त के टाइड फंड से राशि लेने के लिए जीपीडीपी में शामिल किए जाने का प्रस्ताव उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देना एवं समुदाय की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर तथा टीबी रोग की जांच एवं स्क्रीनिंग करना सहित अन्य विषयों पर ग्राम सभाओं में ग्रामीणों से चर्चा की गई।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें