गवाही न बदलने पर गवाह पर प्राणघातक हमला

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक गवाह को गवाही न बदलने पर बदमाशों ने प्राणघातक हमला करते हुए जान से खत्म करने की नियत से फायर किया जिससे उसके सिर के पीछे चोट आ गयी है,वहीँ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।

क्या है मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाईन में आज दिनंाक 17-8-24 को घायल को उपचार हेतु जबलपुर अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को सोनू उफर् आशीष पासी उम्र 35 वषर् निवासी काचंघर घमापुर गोपाल होटल ने बताया कि वह किराना  दुकान चलाता है। मोहल्ले मे रोहित उफर् गुल्लू रजक एवं प्रिंस चैहान रहते हैं जिन्हौंने पूवर् मे जानू चांदवानी निवासी लालमाटी के पेट में गोली मारकर चोट पहॅुचायी थी, जिसमें वह गवाह हैं रोहित रजक उसे गवाही बदलने के लिये काफी दिनों से बोल रहा था जिसे उसने मना कर दिया था, इसी बात केा लेकर रोहित रजक उससे बुराई रखता है।

जेल से मुलाकात करके लौट रहा था गवाह

 

आज वह अपने साथी अंकित शुक्ला निवासी लालमाटी के साथ अपने दोस्त लोकेश एवं करन सेवलानी से मुलाकात करने केन्द्रीय जेल जबलपुर आया था मुलाकात के बाद वापस अपनी एक्सिस से जा रहा था,

दिनदहाड़े गुंडई

वहीँ वह दोपहर 1-30 बजे जैसे ही बजरंग कालोनी के पीछे पहुचे तभी पीछे से एक नीले कलर की बुलेट मोटर सायकल से रोहित उफर् गुल्लू  रजक व प्रिंस उफर् पप्पू चैहान एवं अन्य ने आकर उसकी गाडी से सटाकर पीछे बैठे रोहित उफर् गुल्लू ने कट्टे से उसके ऊपर जान से खत्म करने की नियत से फायर किया जिससे उसके सिर के पीछे चोट आ गयी है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीँ रिपेाटर् पर पुलिस ने धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.),  एवं  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा के मागर्निदेर्शन में थाना सिविल लाईन की  टीम गठित कर लगायी गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें