Click to Zoom

सिहोरा में घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर में लगा दी आग 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया,मामला सिहोरा थाना के महगवां का है,

क्या है मामला

सनदन पटैल उम्र 28 वषर् निवासी ग्राम महगवा ने थाना सिहोरा में रिपेाटर् दजर् कराई कि अपने टेªक्टर महिन्द्रा क्रमांक एमपी 20 ए ए 9646 का उसके गांव के पुराने घर के सामने रोड़ किनारे खड़ा किया था । दिनाक 6-8-24 को रात लगभग 11 बजे टेक्टर में आग लगने से लपटें निकल रहीं थी।
ट्रेक्टर को जलते देख ग्रामीणो ने बुझाई आग 
वहीं गांव के कमल ने देखा कि टेªक्टर में आग लगी थी, उसने एवं अन्य लोगों ने आग बुझायी देखे तो टेªक्टर के डीजल टेंक का ढक्कन खोलकर किसी अज्ञात व्यक्ति टेक्टर में ही दूसरी जगह रख दिया ।
एक लाख रुपये का नुकसान 
वहीँ किसी व्यक्ति ने नुकसान पहुॅचाने के उद्ेश्य से उसके टेªक्टर में आग लगा दिया जिससे टेªक्टर के आगे के दोनों चके एवं डीजल टेंक जल गया जिससे लगभग 1 लाख का नुकसान हुआ है। गुड्डा उफर् ओमकार मिश्रा से हमारी बुराई है जिस पर संदेह है।
अज्ञात पर मामला दर्ज 
वहीँ रिपोटर् पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 326, 324 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें