कुंडम की बघराजी में कार सवार बदमाशों का कोहराम

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर:कुंडम की बघराजी चौकी अंतर्गत पिपरिया ग्राम में  रात 10 बजे के लगभग कार सवार बदमाशों ने आशिष पटेल  को गालीगलौज करते हुए जबरन कार में ले जाने की कोशिश करने लगे तभी ग्रामीण इकठ्ठे हो गए,ग्रामीणों को देख कार सवार बदमाश फरार हो गए,पिपरिया निवासी अशीष पटेल पिता प्रीतम लाल पटेल ने बताया की 2 फरवरी 2024 शुक्रवार की रात कार  सवार 10 से 15 लोगों ने गालीगलौच करते हुए जबरन उसे घर से बाहर निकाला और कार में ले जाने लगे इस दौरान परिजनों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ भी झूमाझटकी और मारपीट भी की गई ,तभी गांव के लोग एकत्रित होकर आने लगे जिन्हें देखकर सभी फरार हो गए।अशीष पटेल का कहना है की जब वह इन लोगों की शिकायत करने पहुँचा तो पुलिस ने सिर्फ 155 की कार्यवाही करते हुए इतिश्री कर ली।

इनका कहना है, में अभी पिपरिया गांव इसी मामले की जांच करने आई हूँ ,पुरानी रंजिस का मामला बताया जा रहा है,मामले की जांच करने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी ।

चौकी प्रभारी बघराजी ,शशिकला उईके


इस ख़बर को शेयर करें