नशेड़ी हो गया मसाहब,शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए पहुँचता है पाठशाला,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :आए थे स्कूल पढ़ाने को लेकिन हँसते खेलते मय-ख़ाने में ‘फ़िराक़’ जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए। ये शराबियों की शायरी इस नशेड़ी शिक्षक पर बेहतर बैठती है।जो शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर खुद को नहीं  संभाल सकता उसके हाथ मे देश के नोनिहालो का भविष्य दे दिया गया ।ये तस्वीर मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की है,जहाँ पर आज दोपहर 12 बजे के लगभग नशे में चूर एक मसाहब लड़खड़ाते हुए पाठशाला पहुँच गए लेकिन मसाहब नशे में इतना चूर था की शाला की सीढ़ी में ही बैठ गए।नशेड़ी मसाहब से परेसान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए ऐसे नशेड़ी मसाहब के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

आएदिन शराब पीकर आता है ये मसाहब 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

मामला जबलपुर जिले के कुंडम तहसील के बघराजी संकुल के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया का है ,ग्रामीणो की मानें तो यहां का शिक्षक हर दिन शराब पीकर गिरते फिरते लड़खड़ाते हुए स्कूल आता है।ग्रामीणो का कहना है की शराबी शिक्षक को शराब छोड़ने की समझाइश भी दी गई लेकिन वह शराब छोड़ने के लिए तैयार नहीँ हैं,नशेड़ी शिक्षक से परेसान ग्रामीणो ने ऐसे  शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है।

पहले जाम पर फिर स्कूल

बताया जा रहा है की नशेड़ी शिक्षक का नशे में स्कूल आने का ये कोई पहला मामला नहीं, ये आए दिन इसी तरह नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचते हैं। बस्ती में निवासरत गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए तैनात किए गए हैं, लेकिन राजेंद्र नेताम उन्हें किताबों की नही बल्कि सामाजिक बुराई के लक्षण दिखाकर बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं।

ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने नहीं की कार्यवाही

बताया तो यह भी जा रहा है की शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में 52 बच्चे अध्यनरत हैं। स्कूल में एक शिक्षिका व एक शिक्षक राजेंद्र नेताम पदस्थ हैं। शिक्षक राजेंद्र नेताम के स्कूल में हमेशा शराब पीकर आने की शिकायत मिली थी। इस पर ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणों ने शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नहीं आने हेतु समझाया था। लेकिन शिक्षक के रवैये में कोई सुधार नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को नशेड़ी शिक्षक की अनेकों बार शिकायत दी गई लेकिन नशेडी शिक्षक पर अधिकारी मेहरबान बने हुए हैं।

 

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें