2700 किलोमीटर की साइकिल यात्रा से दे रहे बेटी बचाओ _बेटी पढ़ाओ का संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):, केंद्र सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा मैं चलाए जा रहे अनेक नवाचारों में से एक बेटी बचाओ_बेटी पढ़ाओ का संदेश देने इन दिनों साइकिल यात्रा देश मैं निकाली जा रही है।इस यात्रा मैं 21 सदस्यीय बेटियो का दल शामिल है।उक्त यात्रा शनिवार को स्लीमनाबाद पहुंची।जहां यात्रा का ढोल नगाड़ों की धुन पर स्वागत किया गया।साइकिल यात्रा मैं शामिल 21 सदस्यीय दल ने बेटी बचाओ_बेटी पढ़ाओ पर प्रकाश डाला।यात्रा प्रभारी प्रोफेसर संजय पाटिल ने बताया की केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण अभियान बेटी बचाओ_बेटी पढ़ाओ अभियान को जनमानस मैं जागरूकता लाने उक्त यात्रा की जा रही है।
उक्त यात्रा 21 जनवरी को गुवाहाटी से शुरू हुई थी।जो असम,पश्चिम बंगाल,बिहार,उत्तरप्रदेश होते हुए मध्यप्रदेश आ चुकी है।अब तक 1400 किलोमीटर की यात्रा हो चुकी है।15 फरवरी को उक्त यात्रा मुंबई पहुंचेंगी,जहां यात्रा का समापन होगा।यात्रा से बेटी बचाओ_बेटी पढ़ाओ के साथ मेरा माटी_मेरा देश अभियान पर भी प्रकाश डाला जा रहा है।
स्लीमनाबाद मैं 21 सदस्यीय दल के द्वारा नृत्य_नाटक की प्रस्तुति देकर बेटी बचाओ_बेटी पढ़ाओ की अलख जगाई गई।
कार्यक्रम समापन पर दल ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए जबलपुर की ओर रवाना हुए।इस दौरान डॉ एस के पाठक,चंद्रशेखर अग्रहरि,लखन दुबे,प्रोफेसर शिवांशी मेशे,आरती वर्मा,नजीली पाटिल, यशवंत चव्हाण उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें