मझगवां में दहेज लोभी पति,सास और ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शादी में मिले दहेज के बाद भी दहेज लोभियों की लालच की भूख खत्म नहीं हुई तो अलग से मोटसाइकिल औऱ नगद 2 लाख रुपये की मांग करते हुए बहु को घर से निकाल दिया,पुलिस ने बहु की शिकायत पर दहेज लोभी पति,सास और ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

क्या है पूरा मामला 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगंवा में दिनंाक 16-1-24 की रात श्रीमती दुगार्बाई लोधी उम्र 24 वषर् निवासी गा्रम खांभा वतर्मान पता ग्राम खबरा मझगवां ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी लगभग 4-5 वषर् पूवर् ग्राम खांभा निवासी राकेश लोधी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी शादी के 2 वषर् बाद पति राकेश लोधी, ससुर दादूराम लोधी, सास तारा बाई लोधी उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे एवं 2 लाख रूपये तथा मोटर सायकल मायके से लाने के लिये कहने लगे, उसने कहा कि मायके वाले शादी में दान दहेज दिये हैं अब नहीं दे पायेंगे, इसी बात पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था उसने अपने मायके में बतायी तो माता पिता बड़ी बहन बोले कि ससुराल वालों का समझायेगे फिर दिनांक 19-4-23 को कोटर् में स्टाम्प के जरिये हमारी राजीनामा हो गया था उसे पति उसे ससुराल खांभा ले गये थे फिर 8-10 दिन बाद उसे मायके मायके ग्राम खबरा छोड़ दिये थे,
दहेज की मांग करते हुए गालीगलौज 
वहीं महिला ने पुलिस को यह भी बताया की दिनंाक 4-6-23 को ससुराल पक्ष से पति राकेश लोधी, ससुर दादूराम लोधी, सास ताराबाई उसके मायके ग्राम खभरा आये जिनसे उसने साथ मे ंससुराल चलने के लिये कहा तो पति सास एवं ससुर 2 लाख रूपये एवं मोटर सायकल की मांग करने लगे तथा उसके पिता के साथ गाली गलौज भी किये, उसकी मां चंदा बाई एवं बड़ी बहन मधु उफर् सविता ने बीचबचाव किया उसकी ससुराल वाले उसे छोड़कर चले गये। वह 7-8 माह से अपने माता पिता के घर में रह रही है।वहीं  रिपोटर् पर धारा 498 ए, 34 भादवि तथा 3, दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें