धान के परिवहन के नाम पर ट्रक चालक सरकारी उपज की कर रहे चोरी,बीच रास्तों  मैं कर रहे गायब,पकड़ा गया बड़ा गड़बड़झाला

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद(सुग्रीव यादव ): किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार समर्थन मूल्य पर रबी व खरीफ सीजन की फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर करती है।वर्तमान मे खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान उपार्जन का कार्य अंतिम दौर पर चल रहा है।इस बीच खरीदी केंद्रों से उपज का परिवहन कर रहे ट्रक चालकों के द्वारा सरकारी उपज की चोरी कर मुनाफा कमाया जा रहा है।
ताजा मामला बुधवार को स्लीमनाबाद -बहोरीबंद मार्ग पर मोहनिया नीम मैं देखने को सामने आया।यहां ट्रक क्रमांक mp 20 hb7805  व ट्रक क्रमांक mo17 hh 1891 के चालकों के द्वारा कुछ धान की बोरियों से सड़क किनारे फेंक दी गई।इस घटनाक्रम को देख रहे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रकों को रोक कर जानकारी लेना शुरू कर दी । धान चोरी की गड़बड़ी पर चालक कुछ भी बोलने को तैयार नही थे।तभी इसकी जानकारी एसडीएम बहोरीबंद को दी।मौके पर पहुँचे एसडीएम राकेश चौरसिया को सड़क किनारे पड़ी तीन बोरी धान को दिखाया गया।जिससे मौके पर एसडीएम ने जिस खरीदी केंद्रों से उपज का परिवहन हुआ था उनके केंद्र प्रभारियों को मौके पर बुलवाया।एसडीएम ने जांच पड़ताल की तो ट्रक क्रमांक  mp 20 hb 7805  मैं देवरी खरगवां खरीदी केंद्र की धान लोड थी जिससे दो बोरी धान व  ट्रक क्रमांक mp 17 hh 1891 जिसमे खरीदी केंद्र सिहुडी की धान लोड थी उससे एक बोरी धान सड़क किनारे पड़ी मिली।
एसडीएम ने मौके पर ट्रांसपोर्टर को भी बुलवाया और कड़ी हिदायत दी कि आपके ट्रांसपोर्टर के लगे वाहनो से परिवहन के नाम पर चालक सरकारी उपज की चोरी कर रहे है,जो गंभीर मामला है।पता नही अब तक कितनी उपज की चोरी कर चुके है।मौके पर ट्रांसपोर्टर ने चालको को जमकर लताड़ लगाई व कहा कि आप ट्रांसपोर्ट को बदनाम करने मे लगे है।
आपके खिलाफ तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
एसडीएम राकेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दे दी गई।जांच प्रतिवेदन जो भी जेएसओ से आएगा उसके आधार पर कारवाई प्रस्तावित की जाएगी।वही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान मैं आया है।केंद्र प्रभारियों को ऐसे चालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने को कहा गया है।


इस ख़बर को शेयर करें