अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिले में खनिज के अवैध उत्खनन के मामलों में कठोर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दिये हैं। मंगलवार को अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने गठित जिला टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि अवैध उत्खनन की जहाँ से भी सूचना मिले खनिज विभाग एवं पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाये। उन्होंने अवैध उत्खनन के प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिये।कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में रेत खदानों की सीमा का चिन्हांकन करने के निर्देश दिये तथा स्वीकृत सीमा से अधिक क्षेत्र में खनन पाये जाने पर कार्यवाही करने की हिदायत दी। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से भी कहा कि अवैध उत्खनन में जप्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन अर्थ दंड की राशि वसूल न होने तक निरस्त कर दिये जायें। कलेक्टर ने अवैध उत्खनन में लिप्त वाहनों की जप्ती की कार्यवाही में अवरोध पैदा करने वाले वाहन मालिकों को भी सहअभियुक्त बनाने के निर्देश बैठक में दिये।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में खनिज के क्षेत्र में नये उद्योग और निवेश की संभावनाएं तलाशने पर भी बैठक में जोर दिया तथा इसके लिये जरूरी पहल करने के निर्देश दिये । बैठक में जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह रघुवंशी तथा पुलिस, प्रदुषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी भी मौजूद थे।


इस ख़बर को शेयर करें