पानी में डूबने से मौत होने पर चचेरे भाई-भाभी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पैसों के लेन देन को लेकर विवाद करने से घर से निकलकर छत पर चढ कर भागते समय दुघर्टनावश कुऐं में गिर जाने के कारण पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर पुलिस ने  चचेरे भाई-भाभी के विरूद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

ये है मामला 

मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रंाझी मे दिनंाक 5-11-24 को श्रीमती गायत्री चैधरी उम्र 28 वषर् निवासी रामपुर दुगार्नगर वमार् डेयरी के पास गोरखपुर ने सूचना दी कि उसके पति विपिन चैधरी उम्र 27 वषर् ईको मैक्स कम्पनी मे आनलाईन पासर्ल का काम करते हैं दिनंाक 4-11-24 को सुवह लगभग 7 बजे काम पर निकले थे रोज की तरह दोपहर लगभग 3 बजे खाना खाने घर वापस आये खाना खाने के बाद शाम लगभग 4-30 बजे अपने काम पर चले गये उसके बड़े ससुर के लडके आकाश चैधरी द्वारा उसके मोबाइल पर काॅल कर बताया कि तुम्हारा पति विपिन चैधरी मेरे घर आया है जो पैसों के लेन देन को लेकर विवाद कर रहा था और अपना बैग एवं मोबाइल पसर् मेरे घर पर छोड़कर भाग गया है, तब से उसके पति घर वापस नहीं आये है। पति की तलाश करती कुछ पता नहीं चला हे। सूचना पर गुम इंशान कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान तलाश के राजेश पचैारी उम्र 52 वषर् निवासी मेजर किराना के पास रंाझी ने सूचना दी कि उसके घर के पीछे कुआ में एक लड़का औंधे मुंुह गिर पड़ा है, सूचना पर पहुचंी पुलिस द्वारा शव का निकलवाते हुये शिनाख्तगी का प्रयास करने पर गुमशुदा के पिता मुकेश चैधरी उम्र 52 वषर् निवासी रामपुर वमार् डेयरी के पास गोरखपुर ने शव की पहचान अपने बेटे विपिन चैधरी के रूप में की । सूचना पर मगर् कायम कर जंाच मे ंलिया गया।शव पंचनामा कायर्वाही कर चश्मदीद साक्षी कुलदीप चैधरी, रंजीत चैधरी रमश्ेा चैधरी ने बताये कि दिनंाक 4-11-24 को रात लगभग 9 बजे आकाश चैधरी एवं आकाश की पत्नी का उनके रिश्तेदार विपिन  के साथ विवाद हो रहा था आवाज आने पर छत पर जाकर देखे तो विपिन नाम का लड़का स्कूटर के ऊपर चढ़कर जगदीश चैधरी के खपरेल मकान में चढ़कर जगदीश के ही पक्के मकान में पहॅुचकर वहंा से पचैरी की खाली जगह पर कूदा फिर कहां गया अंधेरा होने से नहीं दिखा बताये। मृतक विपिन की पीएम रिपोटर् प्राप्त हुयी डाक्टर द्वारा मृतक की  पानी में डूबने से मृत्यु होना लेख किया गया।
आकाश चैधरी तथा पत्नी रोशनी चैधरी के उतावलेपन कायर् से विपिन चैधरी की मृत्यु हो गयी।सम्पूणर् जांच पर आकाश चैधरी एवं श्रीमति रोशनी चैधरी के द्वारा विवाद करने से विपिन चैधरी का आकाश चैधरी के घर से भागना तथा दुघर्टनावश कुऐं में गिर जाने के कारण पानी में डूबने से मृत्यु होना पाया जाने पर आरोपी पति पत्नि आकाश चैधरी एवं श्रीमति रोशनी चैधरी के विरूद्ध धारा 106(ए), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें