हो जाएं सावधान! लगने जा रहा है चोर पंचक, इस दौरान इन कामों को करना पड़ सकता है आप पर भारी!

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी:पंचक में इन कामों को करने की होती है मनाही पंचक के दौरान 5 कार्यों को करना वर्जित होता है जो इस प्रकार हैं:

जिस समय पंचक लगता है, उस समय चारपाई बनवाने से परहेज़ करना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप पर कोई विपत्ति या संकट आ सकता है।पंचक काल के दौरान जलने वाली वस्तुएं जैसे कि घास, लकड़ी, आदि को एकत्रित करने से बचना चाहिए, वरना आग लगने का खतरा बना रहता है।पंचकों के समय दक्षिण दिशा में यात्रा करना हानि का कारण बन सकता है क्योंकि इस दिशा को यम और पितरों की दिशा माना गया है इसलिए इन पांच नक्षत्रों के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करने से बचना चाहिए।पांच नक्षत्रों से बनने वाले पंचक के समय में घर की छत नहीं बनवानी चाहिए क्योंकि इससे घर-परिवार में क्लेश बढ़ सकता है और धन हानि की आशंका रहती है।
पंचक के दौरान शैया का निर्माण करने से बचें।

क्या होता है पंचक में मृत्यु होने पर?
पंचक के संबंध में शास्त्रों में कहा गया है कि किसी व्यक्ति की पंचक काल में मृत्यु होना अशुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यदि किसी की मृत्यु पंचक काल में हो जाती है, तो उसके कुल, परिवार या रिश्तेदारी आदि में मृत्यु का भय बना रहता है। ऐसे में, इनसे बचाव के लिए मृतक के शव के साथ-साथ पांच पुतले आटे या कुश से बनाने चाहिए। कहते हैं कि इस उपाय को करने से पंचक दोष का निवारण हो जाता है और जनहानि होने से भी बच सकते हैं।


इस ख़बर को शेयर करें