जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध फायर आर्म्स के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
जबलपुर: पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध फायर आर्म्स के साथ 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से देशी 14 कट्टे, 1 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस तथा 2 दुपहिया वाहन जप्त किये गए हैं।
इन थाना क्षेत्र की गई कार्यवाही
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
1 मामला, गढा में पकड़े गये आरोपी,01. ज्ञानी उर्फ ज्ञानचंद पिता स्व. रैवाराम विश्वकर्मा उम्र 48 साल निवासी साकल रोड थाना कोतवाली जिला नरसिहपुर
02. कमल यादव पिता गेंदा लाल यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम रौसरा थाना पाटन
03. विजय सिह उर्फ तखत सिंह पिता जाहर सिंह लोधी उम्र 41 साल निवासी ग्राम छक्का महगंवा थाना पाटन
2 ,थाना तिलवारा में पकड़े गये आरोपी
04. अंकित बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन उम्र 22 साल निवासी चौधरी मोहल्ला रमनगरा थाना तिलवारा
05. तनिष रजक पिता हीरालाल रजक उम्र 19 साल निवासी शाहनाला तिलवारा
3थाना गोरखपुर में पकड़े गये आरोपी
06. शाहिद उर्फ साहिल बेन पिता संतोष बेन उम्र 20 साल निवासी बेन मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर
07 सनी उर्फ चंदन गोटिया पिता भैयालाल गोटिया उम्र 25 वर्ष निवासी ईसाई कब्रस्तान के पास कांचघर घमापुर
08 तनिष जैसवाल पिता आशीष जैसवार उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माई बल्दी कोरी दफाई घमापुर
4,थाना गोहलपुर में पकड़ा गया आरोपी
09 वसीम उर्फ डाक्टर उम्र 37 वर्ष निवासी बेनीसिंह की तलैया सिरसातले गोहलपुर
5 ,थाना हनुमानताल में पकड़ा गया आरोपी
10 अभिषेक उर्फ गोलू चक्रवर्ती उम्र 29 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला सिंधी केम्प हनुमानताल
कुछ इस तरह हुई कार्यवाही
गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन-2/अपराध समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखुपर एच.आर. पाण्डे , नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा, थाना प्रभारी गोरखपुर प्रसन्न शर्मा, थाना प्रभारी गोहलपुर राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा देशी 14 कट्टे, 1 पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस, घटना मे प्रयुक्त वाहन हीरो स्प्लेण्डर मोटर साईकिल एवं एक्सिस के साथ 10 बदमाशों को रंगे हाथ पकडा गया है ।दिनांक 3/4-4-24 को विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना पर पृथक पृथक कार्यवाही करते हुये थाना गढ़ा अंतर्गत बजरंग नगर कालोनी में दबिश देते हुये आरोपी 01. ज्ञानी उर्फ ज्ञानचंद पिता स्व.रैवाराम विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी साकल रोड डांक्टर इकबाल के पास थाना कोतवाली जिला नरसिहपुर से 05 देशी कट्टे व 08 नग जिन्दा कारतूस, घटना मे प्रयुक्त वाहन हीरो स्प्लेण्डर मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 20 एनए 4134, एवं कमल यादव पिता गेंदा लाल यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम रौसरा थाना पाटन जिला जबलपुर से 01 देशी कट्टा 01 जिंदा कारतूस, तथा बड्डा दादा मैदान मे दबिश देकर विजय सिह उर्फ तखत सिंह पिता जाहर सिंह लोधी उम्र 41 साल निवासी ग्राम छक्का महगंवा थाना पाटन जिला जबलपुर से देशी 01 पिस्टल, 01 कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस, तथा थाना तिलवारा अंतर्गत रमनगरा नहर किनारे पान टपरे के पास के पास दबिश देते हुये अंकित बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन उम्र 22 साल निवासी चौधरी मोहल्ला रमनगरा थाना तिलवारा सेे 01 देशी कट्टा एक 01 जिन्दा कारतूस एवं आरोपी तनिष रजक पिता हीरालाल रजक उम्र 19 साल निवासी शाहनाला तिलवारा से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस एवं थाना गोरखपुर अंतर्गत बेन मोहल्ला रामपुर में दबिश दते हुये आरोपी शाहिद उर्फ साहिल बेन पिता संतोष बेन उम्र 20 साल निवासी बेन मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस, सनी उर्फ चंदन गोटिया पिता भैयालाल गोटिया उम्र 25 वर्ष निवासी ईसाई कब्रस्तान के पास कांचघर घमापुर से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस एवं तनिष जैसवाल पिता आशीष जैसवार उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माई बल्दी कोरी दफाई घमापुर से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस तथा थाना गोहलपुर अंतर्गत गाजी नगर में दबिश देते हुये वसीम उर्फ डाक्टर उम्र 37 वर्ष निवासी बेनीसिंह की तलैया सिरसातले गोहलपुर से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस तथा थाना हनुमानताल अंतर्गत सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास दबिश देते हुये आरोपी अभिषेक उर्फ गोलू चक्रवर्ती उम्र 29 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला सिंधी केम्प हनुमानताल से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस जप्त कर सभी आरोपियेां के विरूद्ध प्रथक प्रथक थाना गढ़ा अप क्रं 206/2024 एवं 207/2024, तथा थाना तिलवारा अप क्रं 129/2024 एवं 130/2024 तथा थाना गोरखपुर अप क्रं 291/2024, 295/2024 एवं 296/2024 तथा थाना गोहलपुर अप क्रं 211/2024, थाना हनुमानताल अप क्रं 226/2024 – धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, के तहत कार्यवाही की गई है ।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा, थाना प्रभारी गोरखपुर प्रसन्न शर्मा, थाना प्रभारी गोहलपुर राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी के नेतृत्व में थाना गढा के उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राम आशीष यादव, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला , सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक हिमलेश वैद्य, अरुण रघुवंशी, अजय सोनकर ,आरक्षक अश्वनी द्विवेदी, शैलेन्द्र पाटकर, बालमुकुंद पटेल, संतोष जाट , आशीष प्रताप सिंह, रशीद खान एवं थाना तिलवारा के उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, सहायक उप निरीक्षक पीएल बंसल , प्रआर पंचम सिंह , दिलीप पाठक, महेन्द्र पटेल, राहुल, पिन्टू एवं थाना गारेखपुर कें उप निरीक्षक चन्द्रभान आरक्षक नरेन्द्र तोमर , अनूप, मोहित , उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, प्रधान आरक्षक धर्माजी, आशीष तिवारी, आरक्षक समरेन्द्र, दिनेश दुबे एवं थाना हनुमानताल के उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक सुग्रीव, महेन्द्र, आशीष, आरक्षक आशीष, हुलेश तथा क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक धंनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, वीरेन्द्र सिंह,आरक्षक मुकुल गौतम, आशुतोष, राजेश मिश्रा, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।