1 लाख रुपये की घूस लेते हुए उपनिरीक्षक गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:एस टी एफ के सहायक उपनिरीक्षक को 1 लाख रुपये की घूस लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है की बैंक फ्रॉड की कार्यवाही रोकने के लिए उपनिरीक्षक द्वारा घूस की मांग की गई थी।

क्या है पूरा मामला 

लोकायुक्त के मुताबिक एस टी एफ के सहायक उपनिरीक्षक निसार अली द्वारा प्रार्थी मोहम्मद जावेद निवासी गोहलपुर धोबियाना मोहल्ला को बैंक से लोन लेने और न चुकाने तथा बैंक फ्रॉड करने के मामले को दबाने के बदले में 1 लाख कि रिश्वत की माँग कि थी। लेन देन का मामला तय होने के बाद घूस की रकम लेने के लिए दमोह नाका स्थित पेट्रोल पम्प के निकट बुलाया।

रुपये लेते ही रंग गए हाथ 

वहीँ आरोपी निसार अली ने जैसे ही 1 लाख कि राशि हाथों में ली वैसे ही मौके पर मौजूद लोकायुक्त दल ने निसार को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही को सर्किट हाउस no 2 मे अंजाम दिया गया।गौरतलब है की एसपी लोकायुक्त संजय साहू के पास दिनांक 27 मार्च को प्रार्थी मोहम्मद जावेद ने लिखित शिकायत दी थी।

कार्यवाही के दौरान ये थे उपस्थित 

वहीँ 4 अप्रैल के दिन की गई कार्यवाही में डीएसपी दिलीप झरबड़े निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक कमल उईके एवं ट्रैप दल के अन्य 7 सदस्य उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें