सभी साधक अधिक से अधिक मतदान करें,मदनमोहन परसाई 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवान दिन साहू छिंदवाड़ा ; श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई और मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने साधकों से अत्यधिक मतदान के लिए प्रार्थना कर बताया कि वर्तमान में लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जिले सहित पूरे देश में है । राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान अति आवश्यक है । जिले भर में 3 लाख से अधिक साधक हैं और विश्व प्रसिद्ध गुरुकुल , प्रदेश की उत्कृष्ट गौशाला , जैविक खेती के लिये ख्यातिप्राप्त खजरी आश्रम और महिला उत्थान आश्रम इन साधकों की श्रद्धा का केंद्र है जहां से पूरे वर्ष भर जनकल्याणकारी सेवाएं संचालित रहती हैं । सभी साधक कम से कम 2 साधकों को मतदान केंद्रों तक लेजाने का दैवीय कार्य करें । इस प्रकार लगभग 9 लाख मतदाता इस पुण्य कार्य में सहभागी होंगे । हमारे जिले में 19 अप्रैल को मतदान होना है ।

देश भर में बापू के 11 करोड़ शिष्य किसको देंगे मतदान ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के देश भर में 11 करोड़ शिष्य , 17000 बाल संस्कार केंद्र 550 आश्रम और 2500 समितियाँ सेवारत हैं । सभी साधकों की माता , बहन और पत्नी होना स्वाभाविक है इस प्रकार 44 करोड़ लोग एकजुट होकर मतदान के पुण्य कार्य में सेवाए दें। राजनीति के जानकारों का यह मानना है कि साधक ही चुनाव की दिशा और दशा तय करतें हैं। संस्था ने कभी भी किसी भी कोई भी राजनीतिक दल के लिए प्रचार-प्रसार नहीं किया है । पर हमेशा यही कहा है कि साधक हमेशा योग्य उम्मीदवार का चयन करें । कोई भी उम्मीदवार हो जिसमें कम बुराई हो उसे ही अपना मत दें । राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान में जरूर भाग लें ।

 


इस ख़बर को शेयर करें