भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में ऋषि प्रसाद साहित्य का नि:शुल्क वितरण
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : शहर के धार्मिक संगठनों द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन आषाढ़ मास को शुक्ल पक्ष की द्वितीया को किया गया । जिसमें सभी श्रद्धालु , भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस रथ यात्रा का पौराणिक , आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व है । भगवान श्री कृष्ण , बलराम जी बहन सुभद्रा के साथ आम लोगों को दर्शन देने के उद्देश्य से प्रति वर्ष अपनी मौसी के घर जातें हैं । जगन्नाथपुरी के अलावा देश भर में इस रथ यात्रा का आयोजन सम्पन्न होता है । इसी कड़ी में नगर में भी यह यात्रा सम्पन्न हुई ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
जिसमें सन्त श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने भी भाग लिया । रथयात्रा के दौरान साधकों ने आश्रम से प्रकाशित ऋषि प्रसाद सत साहित्य का आम लोगों को नि:शुल्क वितरण किया । इस साहित्य में मनुष्य को सुखी , सम्मानित एवं स्वस्थ जीवन जीने के ऋषि मुनियों के , सनातन संस्कृति के रहस्य का उल्लेख होता है ; क्योंकि हमारी सनातन संस्कृति ही वासुदेव कुटुंबकम की बात करती है। यह सदैव समस्त मानव जाति के कल्याण की पक्षधर रही हैं । यह मासिक पत्रिका अन्य कई भाषाओं में भी प्रकाशित होती हैं । जिले में लगभग 2 लाख घरों में यह जाती हैं । एक सर्वे के मुताबिक यह विश्व में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पढ़े जाने वाला साहित्य है । जिसकी प्रकाशन की संख्या करोड़ों में हैं । रथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु , भक्तों ने बड़े आदर भाव से पत्रिका ग्रहण की। इस साहित्य में पूज्य बापूजी के बेगुनाही के बहुत से दस्तावेज अंकित हैं ।इस प्रकार की सेवा देस भर के 550 आश्रम ओर 2500 समितियो द्वारा की गई । ऋषि प्रसाद साहित्य वितरण करने वाले साधको का ऐसा भी कहना है कि पूज्य बापूजी की बेगुनाही वालो सैकड़ो दस्तावेज इस पत्रिका के माध्यम से देश के लगभग 90 करोड़ लोगों तंक कई बार पहुच चुके है । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , तुकाराम भाई , जयसिंह परिहार , श्यामराव चरपे , ओमप्रकाश डहेरिया , भूपेश पहाड़े , अश्विन पटेल , नारायण कुशवाहा , सुभाष इग्ले , बबलू महोरे , महिला समिति से विमल शेरके , डॉ मीरा पराड़कर , मीणा मेश्राम , वर्षा आहूजा ,करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , कल्पना सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । रथ यात्रा आयोजन समिति ने श्री योग वेदांत सेवा समिति के सेवाकार्यों की खूब सराहना की ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।