अक्षय तृतीया 2024: तिथि व समय और शुभ योग

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी :हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 10 मई 2024 शुक्रवार के दिन पड़ रही है। इसकी शुरुआत 10 मई की सुबह 04 बजकर 20 मिनट से होगी और अगले दिन 11 मई 2024 की मध्यरात्रि 02 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।इस दिन पूजा का शुभ समय सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक है। यानी आपके पास पूजा करने के लिए 06 घंटे 44 मिनट मौजूद रहेंगे। इस अवधि में पूजा करने से भक्त को बेहद फलदायी परिणाम प्राप्त होते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए शुभ समय 10 मई को दिन भर है। इसके अलावा, संध्या काल से निशा काल तक सोने व चांदी के सामान की खरीदारी की जा सकती है। वहीं, अक्षय तृतीया के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक है।
अक्षय तृतीया पर शुभ योग
ख़ास बात यह है कि इस बार अक्षय तृतीया पर बेहद शुभ योग सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन यानी 11 मई 2024 की सुबह 10 बजकर 03 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा, इस दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है, जो दिन भर है। ऐसे में, इस शुभ योग में कोई भी शुभ कार्य करना फलदायी रहेगा। इस अवधि में आप खरीदारी पूजा-पाठ तमाम चीज़ें बिना सोच विचार के कर सकते है, इसके लिए आपको शुभ मुहूर्त की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अक्षय तृतीया का ज्योतिषीय महत्व
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में भी अक्षय तृतीया तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब अक्षय तृतीया का पर्व आता है तब सूर्यदेव अपनी उच्च राशि मेष राशि में विराजमान रहते हैं। साथ ही, इस तिथि पर चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद होते हैं। माना जाता है इस दौरान सूर्य और चंद्रमा दोनों ही सबसे ज्यादा चमकीले यानी सबसे ज्यादा प्रकाश प्रदान करते हैं। इस तरह से अक्षय तृतीया पर ज्यादा से ज्यादा प्रकाश पृथ्वी की सतह पर आता है। इस कारण से इस अवधि को सबसे शुभ माना गया है और इसका महत्व भी बढ़ गया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें