मंत्री राकेश सिंह ने किया आचार सहिंता का उलंघन,कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :लोकसभा चुनाव के चलते पूरे देश में आचार सहिंता लागू है ऐसे में मध्यप्रदेश के जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक ले ली इस पर कांग्रेस नेता नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने चुनाव आयोग सहित जबलपुर कलेक्टर को शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

मंत्री राकेश सिंह ने किया आचार सहिंता का उलंघन 

कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने शिकायत देते हुए बताया की  पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा चुनाव आचार संहिता के दौरान अधिकारियों की बैठक ली गई जो कि गलत है,गौरतलब है की वर्तमान में लोकसभा चनाव के कारण मध्य प्रदेश में चुनाव आचारसहिता लगी हुई है परंतु दिनांक 8 मई 2024 दिन बुधवार को चुनाव आचार संहिता के दौरान पश्चिमविधानसभा के विधायक एवं मंत्री श्री राकेश सिंह जी दवारा सर्किंट हाऊस नंबर 1 में नगर निगम जबलपुरअधिकारियों की एक बैठक ली गई है, जो की चुनाव आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है राकेश सिंहवीडियो में बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को बोलते नजर आ रहे है कि बैठक केलिए मेरे द्वारा जिला निव्वाचन अधिकारी जबलपुर/जिला कलेक्टर से स्वीकृति लेकर आपसभी की वैठक ले रहे है।

कांग्रेस नेता ने की कार्यवाही की मांग 

वहीं कांग्रेस नेता की मांग है की इस मामले को संज्ञान में लेते हुए श्री राकेश सिंह व नगर निगम जबलपुर के जितने भी अधिकारी आचार संहिता के चलते बैठक में शामिल हुये थे उन सभीके विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। तथा आचार संहिता के चलते जितने भी नगर निगम जबलपुर के अधिकारी बेठक में उपस्थित थे उन सभी को तत्कालप्रभाव से निलंबित किया जाये।वही बेठक के बाद मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए बताया की बैठक को लेकर हमने अधिवक्ता संघ और जिला अधिकारी से बात करने के बाद जल मेरे विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समय मे जल प्लावन कि स्तिथि को देखते हुए अधिकारियों की बेठक ली गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें