सत्य सांई सेवा समिति ने पुरोहितों का किया सम्मान

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। सत्य सांई सेवा समिति बैतूल द्वारा श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया पर शहर के मंदिरों के पुरोहितों के चरण पखारकर उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। सत्य सांई सेवा समिति एवं सिद्धिविनायक ज्योतिष संस्थान बैतूल के प्रमुख संजीव शर्मा ने बताया कि भगवान परशुरामजी समाज के लिए आदर्श थे और उन्होंने हमेशा समाज के कल्याण के लिए ही कार्य किया अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने किसी जाति विशेष के लिए नहीं वरन सर्व कल्याण की भावना से कार्य किया था। उनके जन्मोत्सव के अवसर पर हमारी संस्था ने नि:स्वार्थ भाव से मंदिरों में सेवा करने वाले पुरोहितों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया साथ ही सभी को चना, हलवा और शीतल शरबत का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सत्य सांई सेवा समिति बैतूल के सैकड़ो सदस्य एवं कई समाज सेवी मौजूद थे। सभी ने एक दूसरे को श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी।


इस ख़बर को शेयर करें