स्टेशन से घर जा रहे टी.टी.ई. के हाथ से मोबाईल छीना,यहां फोन पर बात कर रहे व्यक्ति का मोबाईल झपटकर आरोपी फरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :रास्ते मे फोन पर बात करना अब आपके लिए मुसीबत बन सकता है, कब कौन कहां से आपका फोन झपटकर फरार हो जाये कुछ कहा नहीँ जा सकता है,इसीलिए सावधान रहें सतर्क रहें,ताजा मामला शहर के दो अलग -अलग थाना क्षेत्र के है, जहाँ पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पैदल जा रहे व्यक्तियों के हाथ से मोबाईल छीना और फरार हो गए,पहला मामला सीविल लाइन का है जहाँ पर स्टेशन से पैदल घर जा रहे टी.टी.ई. के हाथ से मोबाईल झपटकर आरोपी फरार हो गए तो वहीं दूसरा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहां पर एक व्यक्ति के हाथों से मोबाईल झपटकर मोटरसाइकिल सवार बदमाश फरार हो गए,वहीं शिक़ायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

घर जा रहे टी.टी.ई के हाथ से मोबाईल छीना

पहला मामला थाना सिविल लाईन का है जहां पर  दिनाॅक 24-11-25 की रात 10-30 बजे रंजीत कुमार उम्र 48 वषर् निवासी सत्यमेव जयते परिसर व्लॉक सी. अम्बेडकर चैक ने रिपोटर् दजर् करायी कि वह भारतीय रेलवे में टी.टी.ई. के पद पर कायर्रत है। दिनांक 24.11.25 की रात में रेलवे स्टेशन से मोबाईल पर बात करते हुये टहलते हुए अपने घर की तरफ आ रहा था. रात 9.20 बजे जैसे ही बीएसएनएल आफिस के सामने पहुंचा तभी पीछे से एक मोटर साइकिल में तीन अजात लडके आये और मोटर साइकिल में पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से उसका वन प्लस कम्पनी का मेाबईल झपट लिया एवं तीनों तेजी से भाग गये। रिपोटर् पर धारा 304(1)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला 

वहीँ दूसरा मामला थाना विजय नगर का पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनाॅक 24-11-25 की रात्रि में रामकिंकर सिंह राजपूत उम्र 42 वषर् निवासी विकास नगर कृषि मण्डी विजय नगर ने रिपोटर् दजर् करायी कि दिनाॅक 23-11-25 को रात 9 बजे के मोबाईल पर बात करते हुये टहलते हुए एसडीआई चैक की तरफ आ रहा था. जैसे ही अग्रलोक प्रापटीर् के सामने पहुंचा तभी पीछे से एक मोटर साइकिल में तीन अजात लडके आये और मोटर साइकिल में पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से उसका एप्पल कम्पनी का मेाबईल झपट लिया एवं तीनों तेजी से भाग गये। रिपोटर् पर धारा 304(2)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।ं

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें