सिहोरा में 21 कलशों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा 

इस ख़बर को शेयर करें

(उमेश विश्वकर्मा ) :जबलपुर जिले के सिहोरा ब्लाक में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र सिहोरा के द्वारा रविवार की सुबह 11 बजे शिव पिता ब्रम्हाबाबा की भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत सेवा केन्द् मे झंडा वंदन के साथ निकाली गई।18 फरवरी सुबह 11 बजे से आयोजित हुई शिव शोभा यात्रा 21 कलशो के साथ शिव पार्वती की झाकी व राधा कृष्ण बने हुए शिव आकृति स्वरुप के साथ साथ निकली ।

ये आयोजन ज्वालामुखी सेवा केन्द्र की संचालिका व प्रबंधक बी के कृष्णा बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव पिता के पावान शिव रात्रि पर्व उत्सव के रुप मे 18 फरवरी शिव पिता के झंडा वंदन के साथ शोभायात्रा सिहोरा नगर मे निकाली गई। भव्य शोभा यात्रा नगर भृमण करती हुई इन मार्गो से निकली बाबा ताल मंदिर से होते हुए मैना कुंआ, काल भैरव चौक, झंडाबाजार, कटरा मोहल्ला , मझौली बाई पास हो कर वापिस लौट कर ज्वालामुखी स्थित सेवा केन्द्र पर आकर विराम हुई।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालामुखी सिहोरा के माध्यम से हर वर्ष शिव शोभायात्रा का आयोजन किया जाता हैं।शोभायात्रा संचालिका व आयोजन बी के कृष्णा बहन सिहोरा , बुढ़ागर सेवा केन्द् बी के बबीता बहन, जबलपुर से पधारे बी के रितु बहन, बहोरीबंद से बीके रजनी बहन, खंडवा से आई बी के जयंती दीदी के साथ साथ भगवान भाई ,गीता दीदी बलराम भाई, बी के मनीषा दीदी पान उमरिया, मनीष श्रीवास पत्रकार , उमेश विश्कर्मा,दिनेश सोनी, अर्जुन कुशवाहा, संतोष चौबे ,दुर्गा माता, निर्मला देवी, मीना सिंह ,मुस्कान बहन, पिंकी बहन, सरोज बहन, आकाश, ज्योति , अभिलाषा,कान्हा के साथ ही क्षेत्रीय लोगो ने अपना योगदान दिया।


इस ख़बर को शेयर करें