कायरे बोलने पर क्राइम,युवक की गोली मारकर हत्या,आरोपी फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर: एक छोटा सा शब्द कायरे बोलने पर क्राइम हो गया, कायरे बोलने पर गाली गलौच से सुरु हुआ विवाद झूमाझटकी के बाद विवाद इतना बढ़ा की गोली मारकर एक युवक की हत्या कर आरोपी फरार हो गए,

कायरे बोलने पर क्राइम ,लायसेंसी बंदूक से फायर कर हत्या 

मामला जबलपुर के पाटन का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन में दिनांक 26-1-24 की रात्रि में चौधरी मोहल्ला में झगडा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल रामराज को उपचार हेतु डायल 100 से शासकीय अस्पताल पाटन ले जाया गया जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर किये जाने पर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहॉ डाक्टर ने चैक कर रामराज नंदेसरिया उम्र 31 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।

यह है पूरा मामला 

मेडिकल कालेज पहुँची पुलिस को राघव शर्मा (नंदेसरिया) उम्र 31 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने बताया कि उसका चचेरा भाई रामराज नंदेसरिया ग्राम रिमझा में रहता है, ग्राम रिमझा में ही हमारी खेती की जमीन है दिनंाक 26-1-24 की दोपहर लगभग 12 बजे वह खेती के काम से ग्राम रिमझा गया था उसके पास गाड़ी न होने एवं रात हो जाने से उसका चचेरा भाई रामराज उसे रिमझा से उसके घर पाटन छोड़ने आ रहा था रात लगभग 8-45 बजे जैसे ही हम लोग नीलेश नंदेसरिया के घर के सामने रोड पर पहुॅचे वहां पर हमें पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी मिले पप्पू बर्मन केा वहां देखकर रामराज ने पप्पू बर्मन से पूछा कि कहां जा रहे हो, इसी बात पर से नाराज होकर पप्पू बर्मन बोला कि मुझसे तुमने कायरे करके कैसे बात की फिर पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी भाई रामराज के साथ गाली गलोज करते हुये आशीष बेहुरे के घर की तरफ चले गये और कुछ ही देर में आशीष बेहुरे को घर से बाहर ले आये, आशीष बेहुरे अपने हाथ में 12 बोर लायसेंसी बंदूक लिये था, झगड़े की आवाज सुनकर अनुराग नंदेसरिया, उमाकांत एवं श्रीकांत भी आ गये तभी आशीष बेहुरे , पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी एक राय होकर रामराज के साथ गाली गलौज करते हुये झूमाझपटी करने लगे और अचानक आशीष बेहुरे ने अपने हाथ मे लिये बंदूक से रामराज को जान से मारने की नियत से गोली मारी जो रामराज के पीठ मे लगी और रामराज जमीन पर गिर पड़ा उसने अनुराग नंदेसरिया, उमाकांत और श्रीकांत ने बीच बचाव किया तो आशीष बेहुरे, पप्पू बर्मन, कृष्णा चौधरी उसे भी गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट किये जिससे उसके दाहिनी आंख के पास चेहरे में चोट आयी है। पप्पू बर्मन, कृष्णा चौधरी के साथ मिलकर आशीष बेहुरे ने गोली मारकर उसके भाई रामराज नंदेसरिया उम्र 31 वर्ष की हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी फरार जांच में जुटी पुलिस 

वहीं  सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर प्रभारी एसडीओपी पाटन/उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. प्रफुल्ल श्रीवास्तव, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी। टीमों कें द्वारा फरार तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें