शैवी दुबे ने किया सिहोरा का नाम रोशन,जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर चयन होने से नगर में खुसी का माहौल,बाबाताल में होगा स्वागत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :जबलपुर के सिहोरा की शैवी दुबे ने सिहोरा तहसील को गौरवान्वित करते हुए उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 35 वीं रैंक हांसिल कर जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर चयनित हुईं हैं, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे की बेटी शैवी ने अपने दुसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की।उनके प्रथम नगर आगमन पर रविवार 28 जनवरी को शिव मंदिर बाबाताल में सायं 4 बजे समस्त मित्र मंडली द्वारा ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा।


इस ख़बर को शेयर करें