भगवान बांके बिहारी की भक्ति मैं लीन कार्तिक व्रतधारी महिलाएं, भोर होते ही गुंजायमान हो रहे कार्तिक गीत

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- पवित्र कार्तिक मास चल रहा है।जिसमे स्लीमनाबाद नगर मैं बड़ी संख्या मे महिलाएं कार्तिक मास को विधि विधान से मनाकर विविध आयोजन कर रही है।भोर होते ही स्लीमनाबाद मैं कार्तिक गीतों की गूंज सुनाई देने लगती है।कार्तिक व्रतधारी महिलाये ब्रह्म मुहूर्त मैं नदी व जलाशयों मैं स्नान कर कार्तिक गीत गाते हुए दीपदान कर रही है।इसके बाद सभी महिलाएं सिंहवाहिनी रसिक बिहारी जू मंदिर पहुँचकर भगवान बांके बिहारी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रही है।महिलाओं के द्वारा 56 प्रकार का भोग बांके बिहारी को अर्पित कर दीपदान किया जा रहा है।इस समय तो अब घर -घर कार्तिक गीत गुंजायमान हो रहे है।महिलाओं के द्वारा कार्तिक गीत के साथ नृत्य भी किया जा रहा। कार्तिक गृह पूजन कर सभी महिलायें एक- दूसरे को तिलक लगाती है!पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि भगवान बांके बिहारी को 12 मास मैं कार्तिक माह सबसे पवित्र था।कार्तिक मास में स्नान और दान का बहुत ही ज्यादा महत्व है। इससे पाप का नाश होकर सुख, शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है।


इस ख़बर को शेयर करें