Click to Zoom

लापरवाही: दांत का ईलाज करवाने गई महिला का उखाड़ दिया जबड़ा

इस ख़बर को शेयर करें

 

Gross negligence of government hospital:दांत में तकलीफ होने पर दांत उखड़वाने गई महिला शिक्षक का डॉक्टर ने जबड़ा ही उखाड़ दिया,घोर लापरवाही वाला ये मामला उत्तरप्रदेश के बस्ती जिला अस्पताल का है जहां पर महिला दंत चिकित्सक की घोर  लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि इलाज कराने गई शिक्षिका का दांत उखाड़ने के साथ जबड़ा भी उखाड़ दिया गया.

ऐसी खुली पोल 

वहीं तकलीफ बढ़ने पर शिक्षिका ने एक्स-रे कराया. एक्स-रे रिपोर्ट से सरकारी अस्पताल की पोल खुल गयी. वाल्टरगंज थाना के भरौली बाबू की रहने वाली प्रियंका सिंह ने एसपी समेत सीएमओ से कार्यवाही की मांग की है. दांत में दर्ज होने पर शिक्षिका प्रियंका सिंह 11 मार्च को जिला अस्पताल पहुंची. उन्होंने बताया कि डॉ उपासना ने खुद इलाज न कर दंत विज्ञानी डॉ सौरभ मिश्रा से दांत उखड़वा दिया.

सरकारी अस्पताल की घोर लापरवाही

महिला मरीज ने हथौड़े का प्रयोग करने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि दर्द ज्यादा हो रहा है. डॉ सौरभ मिश्रा ने कहा कि वीआईपी को ज्यादा दर्द होता है. तंज कसते हुए डॉक्टर तेजी से हथौड़ा चलाने लगे. महिला मरीज के मुताबिक हथौड़े की वार से दाहिना जबड़ा टूट गया. उन्होंने बताया कि डॉ ने गुमराह किया. अगले दिन तेज दर्द और सूजन के कारण अस्पताल पहुंची. एक्स-रे से पता चला कि जबड़ा टूट गया है.

दांत के साथ जबड़ा भी उखाड़ दिया

वहीँ तकलीफ बढने पर महिला ने दोबारा डॉ के पास जा कर दिखाया तो उन्होंने किहा कि मेरे बस का नहीं है.आप प्राइवेट में दिखा लीजिए. पीड़ित महिला ने बताया की डॉ की घोर लापरवाही बरतने से मुझे शारीरिक मानसिक और आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है. महिला शिक्षिका पति को बिन बताए जिला अस्पताल गई थी. जानकारी होने के बाद पति की तरफ से महिला को पति की खरी खोटी भी सुनी पड़ी. महिला ने एसपी और सीएमओ को कार्यवाही के लिए लिखित तहरीर दिया है. वहीँ सीएमओ आर एस दुबे ने बताया कि शिकायत सामने आई है. उन्होंने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्यवाही की जाएगी.

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें