5 वी व 8 वी बोर्ड परीक्षा मैं अनुपस्थित रहे सैकड़ों विद्यार्थियों को मिलेगा एक और अवसर,देंगे परीक्षा

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); 5 वी _8 वी की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो गई है।लेकिन इस बार परीक्षा मैं यह देखने मै आया कि बड़ी संख्या मैं विद्यार्थी परीक्षा देने रुचि नही दिखाए।
जिस कारण अब 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गए हैं। इन परीक्षार्थियों को दो महीने बाद राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दूसरा अवसर दिया जाएगा। जिसमें अनुपस्थित छात्रों के साथ वह छात्र भी शामिल किए जाएंगे जो दो या तीन विषय में परीक्षा देने नहीं पहुंचे हैं या परीक्षा देने के बाद कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं।
दूसरे अवसर में परीक्षा देने के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसमें फेल होने वाले छात्रों को उसी कक्षा में दोबारा पढ़ना होगा।गौरतलब हैं कि बहोरीबंद विकासखंड मै 5वीं-8वीं की परीक्षा में प्रति प्रश्न पत्र सैकड़ों छात्र अनपुस्थित रहे।लेकिन जिम्मेदारों ने इन्हें स्कूल तक लाने का प्रयास नहीं किया। मंगलवार को पांचवीं की परीक्षा तो गुरुवार को आठवीं की परीक्षा पूर्ण हो गई।

जिम्मेदारों ने नहीं किए प्रयास_

इस बार राज्य शिक्षा केंद्र ने बोर्ड पैटर्न पर कक्षा 5वीं- 8वीं की परीक्षा आयोजित कराई हैं।बहोरीबंद विकासखंड मै मंगलवार को 5 वी की परीक्षा मैं 3876 में से 3556 परीक्षा देने पहुंचे थे। जबकि 320 परीक्षार्थी नदारद रहे।वही गुरुवार को 8 वी की परीक्षा मैं 3929 मैं से 3392 परीक्षा देने पहुंचे थे,जबकि 557 अनुपस्थित रहे।ऐसे में जिन शिक्षकों को परीक्षा केंद्र तक छात्रों को पहुंचाने की जिम्मेदरी सौंपी थी, वह भी खरे नहीं उतरे हैं।बीएसी अमित पांडेय ने बताया कि कक्षा 8वीं में दो सब्जेक्ट में सप्लीमेंटरी रहती है। लेकिन छात्र चार पेपर में नहीं पहुंचे हैं। वहीं कक्षा 5वीं में अनुपस्थित छात्रों को दूसरा मौका दिया जा सकता है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य भी चिंतनीय नजर आ रहा है।

इनका कहना है_प्रशांत मिश्रा बीआरसी बहोरीबंद

5 वी_8 वी बोर्ड परीक्षा पूर्ण हो गई है।परीक्षा मैं शत प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित हो इसके लिए जोर दिया गया।लेकिन परीक्षा मैं यह देखने को आया कि प्रति प्रश्न पत्र सैकड़ों परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।ऐसे अनुपस्थित विद्यार्थियों को दुबारा परीक्षा देने का अवसर जून माह मैं मिलेगा।


इस ख़बर को शेयर करें