मैनेजिंग डायरेक्टर के खाते से पार हो गए लाखों रुपये 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :होटल कृष्णा के मैनेजिंग डायरेक्टर के खाते से एक के बाद 20 लाख 10 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पार कर दिए गए,शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

यह है पूरा मामला

मामला थाना ओमती का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  नीलेश अग्रवाल उम्र 63 साल निवासी द्वारका हाउस लोहिया पुल पचपेडी थाना सिविल लाईन ने बताया कि वह होटल कृष्णा भवरताल गाडर्न के पास नेपियर टाउन जबलपुर का मैनेजिंग डायरेक्टर है हमारी होटल का लेन देन एक्सिस बैंक के एकाउन्ट से प्रतिदिन होता है दिनाक 9/3/2024 को शाम की होटल का कायार्लय बंद हो जाने के बाद रविवार को अवकाश रहता है एकाउन्ट से कोई लेनदेन नहीं होता है । दिनाक 10/3/2024 को उसके मोबाइल नम्बर पर पैसे कटने का मैसेज आया था किन्तु वह व्यस्तता के कारण मोबाइल का मैसेज पढ़ नहीं पाया था।  पुनः दिनाक 11/3/2024 को उसके  मोबाइल नम्बर पर पैसा कटने का पुनः मैसेज आया उसने देखा पता चला कि उसके एक्सिस बैंक के खाता राइट टाउन ब्रान्च से कुल 13 बार में 2010112 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने आई एम पी एस के माध्यम से अपने भिन्न भिन्न एकाउन्ट नम्बर पर ट्रान्सफर कर लिये है जिसकी सूचना उसने तुरन्त अपने एक्सिस बैंक शाखा राइट टाउन जबलपुर के मैनेजर को दी और अपने एक्सिस बैंक के खाते को फ्रीज करवा दिया है। उसके एक्सिस बैंक के चालू एकाउन्ट से कुल 13 बार में 20 लाख 10 हजार 112.  रुपये की रकम किसी अज्ञात व्यक्ति ने छल करते हुए  एकाउन्ट से ट्रान्सफर कर लिये है।वहीं पुलिस ने लिखित शिकायत पर दिनांक 14-3-24 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि तथा 66 प्रौद्योगिकी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें