कब मिलेगा हरिद्वार स्पेशल को स्टापेज ?कोरे रह गए वादे 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :पिछले एक दशक से यात्री सुविधाओं में विस्तार हेतु मिले सभी वादे कोरे साबित हो रहे हैं, यात्रियों सहित सामाजिक धार्मिक संगठनों की अनेकों मांग के बावजूद किसी ट्रेन का स्टॉपेज सिहोरा रोड को मिला नहीं बल्कि कोरोनाकाल के दौरान सिहोरा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टापेज खत्म हो गए। हालात सामान्य होने के पश्चात जो ट्रेन प्रारंभ हुई उनकी स्टॉपेज में भी सिहोरा की लगातार उपेक्षा किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। चार साल में क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय सांसद सहित रेल मंत्रालय से अनेको बार यात्री सुविधा के विस्तार की गुहार लगाई। हर बार आश्वासन मिला लेकिन सिहोरा को ट्रेनों का स्टापेज नहीं मिला।

*यात्री सुविधाओं के नाम पर उपेक्षित ही रहा सिहोरा*

सिहोरा मझौली बहोरीबंद तीन विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामों को सस्ती रेल यात्रा मुहैया कराने के साथ-साथ लाखों रुपए का राजस्व जुटाने वाले सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन की उपयोगिता को समझते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा अमृत महोत्सव के तहत करोड़ों रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है लेकिन यात्री ट्रेनों के ठहराव में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यात्रियों को सीधी रेल सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा।

*महानगरों से कनेक्टिविटी का अभाव*

तहसील के सैकड़ों यात्री सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन से उत्तरप्रदेश और बिहार छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के महानगरों के लिए यात्रा शुरू करते थे। अब आलम यह है कि सिहोरा के लोगों को भी यूपी-बिहार सहित महानगरों की यात्रा के लिए जबलपुर या कटनी की दौड़ लगानी पड़ती है।

*हरिद्वार स्पेशल का स्टॉपेज न दिए जाने से आक्रोश*

जबलपुर से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। कोरोना काल से बंद चल रही हरिद्वार स्पेशल ट्रेन फिर चलेगी। लगभग चार साल से बंद ट्रेन को रेलवे ने 17 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में जबलपुर से हरिद्वार के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। अभी यहां से हजरत निजामुद्दीन जाकर फिर नई दिल्ली स्टेशन से हरिद्वार के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है। करोना काल के पहले संचालित हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का सिहोरा रोड स्टेशन में स्टॉपेज दिया गया था लेकिन 4 साल प्रतीक्षारत यात्रियों के साथ कुठाराघात करते हुए गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार के मध्य स्पेशल ट्रेन को अप्रैल से जुलाई तक पुनः संचालित किए जाने का निर्णय रेल मंत्रालय द्वारा लिया गया है । रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य निशांत विश्वकर्मा ने महा प्रबंधक को पत्र लिखकर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का पूर्व की भांति सिहोरा रोड में स्टॉपेज दिए जाने की मांग की है

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें